जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवीन मंडी समिति के पास सड़क हादसा, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

मंडी समिति के पास बनारस की तरफ से कार से आ रहे कार सवारों का उस समय एक्सीडेंट हो गया जब तेज रफ्तार की डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और उसमें सवार थे लोग घायल हो गए, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई।
 

सड़क हादसे में बिहार जा रहे सतीश व अजय की हुई मौत

विनीत की हालत गंभीर

वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीन मंडी के समीप नेशनल हाइवे पर कार व डंपर में टक्कर होने के कारण दो की मौके पर ही मौत हो गई और उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। साथ ही 3 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बता दें कि मंडी समिति के पास बनारस की तरफ से कार से आ रहे कार सवारों का उस समय एक्सीडेंट हो गया जब तेज रफ्तार की डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और उसमें सवार थे लोग घायल हो गए, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीन घायल लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घायल व्यक्ति ने बताया कि वह जलकल योजना में काम करते हैं और जौनपुर से बिहार अपने घर की ओर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार की डंपर की टक्कर से यह हादसा हुआ है।

 इस संबंध में इमरजेंसी डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा जख्मी हालत में 6 लोगों को लाया गया था, जिसमें अजय सिंह पटेल तथा सतीश पासवान की की मौत हो चुकी थी और विनीत सिंह  गंभीर रूप से घायल था, जिन्हें जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। शेष तीन सुरेश बिंद, विवेक बिंद तथा रुपेश पटेल का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ।

वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*