जिले भर के अफसर करेंगे 2 घंटे का श्रमदान, स्वच्छता ही सेवा अभियान में लिया संकल्प
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत पहल
जिलाधिकारी ने सबको दिलायी शपथ
सभी अफसरों को 2 घंटे श्रमदान करने का फरमान
चंदौली जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक कचरा मुक्त भारत' बनाए जाने हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के कुशल निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान सभी अधिकारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहते हुए 2 घंटे श्रमदान करने एवं अपने अपने कार्यालय में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ-सफाई का कार्य किये जाने के निर्देश दिए गए एवं जनपद की सभी ग्राम पंचायत में विशेष स्वच्छता अभियान के साथ-साथ रैली, सामूहिक श्रमदान, एवं स्वच्छता शपथ का कार्यक्रम किए जाने हेतु निर्देशित गया।
इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त एडीओ पंचायत सहित सभी सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*