गंगा नदी में मिली दो प्रेमी युगल की एक दूसरे से बंधी हुयी लाश, शव मिलने से पूरे इलाके में मचा हड़कंप

बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव के पास की घटना
दोनों प्रेमी युगल के हाथ हैं बंधे हुए
सीओ सकलडीहा समेत कई अफसर मौके पर
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव के समीप गंगा में पीपा पुल के पास दो प्रेमी युगल का हाथ बंधा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना मारूकपुर चौकी इंचार्ज को दी गई। सूचना के बाद तत्काल सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय सहित बलुआ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए।दो शवों के बंधे हुए मिलने की घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों का भी जमावड़ा हो गया।
समाचार लिखे जाने तक दोनों मृतकों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी और पुलिस गंगा से दोनों शवों को बाहर निकलवा कर शिनाख्त में जुटी हुई है।
इस संबंध में सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का मामला समझ में आ रहा है। दोनों एक-दूसरे का हाथ बांधकर गंगा में कूदकर आत्महत्या करने जैसी घटना प्रतीत हो रही है।
सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय ने कहा कि शवों के पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा। शवों को बाहर निकलवाकर पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है और इसके लिए आसपास ले इलाके से लापता लोगों के बारे में पुलिस थानों के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*