जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

वाराणसी, चंदौली और भदोही के लिए दो सड़कों का तोहफा देकर जिले में आ रहे हैं मुख्यमंत्री

प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी व चंदौली के दौरे के पहले वाराणसी, चंदौली और भदोही में दो सड़कों के चौड़ीकरण का निर्णय लिया है। ताकि जनता को यह दिखाया जा सके कि सरकार किस तरह से वाराणसी के साथ साथ चंदौली व भदोही जिले का विकास करना चाहती है।
 
चंदौली जिले में आ रहे हैं CM योगी । 
वाराणसी से चंदौली और भदोही जाना होगा आसान। 
सड़क चौड़ीकरण को योगी कैबिनेट की मंजूरी।  

प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी व चंदौली के दौरे के पहले वाराणसी, चंदौली और भदोही में दो सड़कों के चौड़ीकरण का निर्णय लिया है। ताकि जनता को यह दिखाया जा सके कि सरकार किस तरह से वाराणसी के साथ साथ चंदौली व भदोही जिले का विकास करना चाहती है।

Two Roads Announcement Before CM Visit

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करवाए जा रहे विकास कार्यों के तहत ही मोहनसराय से चंदौली जिले के मुगलसराय तक सड़क छह लेन की बनायी जाएगी। करीब 11 किलोमीटर लम्बी इस सड़क के चौड़ीकरण पर 412.53 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसी तरह वाराणसी से भदोही जाने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। 86 किलोमीटर लम्बी इस सड़क के चौड़ीकरण कार्य पर 269.10 करोड़ की लागत आएगी।

Two Roads Announcement Before CM Visit


वाराणसी के मोहनसराय से चंदौली के दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग पर सर्विस लेन के साथ 6-लेन और 4-लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की लागत के व्यय को स्वीकृति दी गई है। 11.18 किमी लंबे इस कार्य के लिए 41253.32 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह मार्ग वाराणसी के बीएचयू, डीएलडब्ल्यू, वाराणसी कैंट रेलवे एवं बस स्टेशन, सारनाथ, चन्दौली, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है।

वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सारनाथ व बाबा काशी विश्वनाथ मन्दिर होने के कारण अतिविशिष्ट महानुभावों, विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष और देश-विदेश से पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन जिले में बना रहता है। मार्ग पर यातायात घनत्व अत्याधिक होने के कारण प्रायः जाम की समस्या बनी रहती है। मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हो जाने से यातायात सुगम हो जाएगा तथा जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*