जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU जंक्शन से ट्रेनिंग के लिए जा रहे RPF की जवानों की मिली लाश

दोनों जवान रवानगी के बाद भी मोकामा घाट नहीं पहुंचे तो मंगलवार 12.15 बजे  रेलवे सुरक्षा बल  कंट्रोल डीडीयू से सूचना प्राप्त हुआ कि ये दोनों आरक्षी रेसुब जोनल ट्रेनिंग सेंटर मोकामा घाट नहीं पहुंचे हैं।
 

रेलवे लाइन के किनारे मिली जवानों की लाश

गहमर थाना के भदौरा के मध्य जावेद की लाश,

प्रमोद की भी लाश थोड़ी दूर पर मिली

आरपीएफ महकमे में छाया शोक

रहस्यमय तरीके से हत्या की भी आशंका

चंदौली जिले के डीडीयू मंडल से ट्रेनिंग के लिए जा रहे दो आरपीएफ के जवानों का शव रेलवे ट्रैक के पास भदौरा और गहमर के मध्य मिलने से रेलवे सुरक्षा बल में मातम  सा छा गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि दिनांक 19 अगस्त 2024 को डीडीयू मंडल के आरक्षी प्रमोद कुमार रेसुब पोस्ट मानसनगर पोस्ट के अनुसार समय 23.20 बजे तथा आरक्षी मोहम्मद जावेद रेसुब पोस्ट यार्ड पोस्ट के अनुसार समय 22.20 बजे अपने अपने पोस्टों से रेसुब जोनल ट्रेनिंग सेंटर मोकामा घाट के लिए रवाना हुए। मोकामा घाट जाने के लिए इन्होंने गाड़ी संख्या 15631 डाउन बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस को पकड़ा, जो डीडीयू से आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को समय 1.00 बजे सुबह प्लेटफार्म संख्या 2 से रवाना हुयी थी।

मामले में बताया जा रहा है कि लेकिन दोनों जवान रवानगी के बाद भी मोकामा घाट नहीं पहुंचे तो मंगलवार 12.15 बजे  रेलवे सुरक्षा बल  कंट्रोल डीडीयू से सूचना प्राप्त हुआ कि ये दोनों आरक्षी रेसुब जोनल ट्रेनिंग सेंटर मोकामा घाट नहीं पहुंचे हैं।

इस सूचना के बाद छानबीन करने पर पता चला कि रेलवे स्टेशन भदौरा- गहमर के बीच दानापुर मंडल दिलदारनगर रेसुब पोस्ट क्षेत्राधिकार अन्तर्गत किलोमीटर संख्या 686/19, 687/9- 11 पर दो डेड बाडी मिली है, जिसकी जांच के बाद पता करने पर उक्त दोनों आरक्षी का एक किलोमीटर के दूरी पर ट्रेन से गिरे हैं, जो डेड बॉडी मिली है, वह उन्हीं जवानों की है।

मौके पर पहुंची  लोकल पुलिस गहमर थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई। वहीं रेलवे सुरक्षा बल तथा लोकल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। रहस्यमय तरीके से दोनों जवानों की डेडबाडी मिलने से रेलवे सुरक्षा बल एवं पुलिस के लिए जांच चुनौती बन गयी है। आखिर ऐसा क्या हुआ है, जिसमें दोनों जवानों की बॉडी एक-एक किलोमीटर के अंतराल में रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*