जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ व नियामताबाद के शिक्षकों को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित, कार्यशाला में मिला सम्मान

अलीगढ़ जिले के कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित निपुण कार्यशाला में का आयोजन पिछले गुरुवार व शुक्रवार को किया था, जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलों से 250 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था।
 

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अलीगढ़ में कार्यशाला

दो दिवसीय निपुण कार्यशाला में मिला सम्मान

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के द्वारा सम्मानित शिक्षकों को मिल रही बधाई


 मिशन शिक्षण संवाद एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अलीगढ़ में आयोजित दो दिवसीय निपुण कार्यशाला में चंदौली जनपद के दो शिक्षकों को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया है। जिले के शिक्षकों के सम्मान से जनपद गौरवान्वित हुआ है और अन्य शिक्षक सम्मानित शिक्षकों को बधाई देने का कार्य कर रहे हैं।

जानकारी में बताया जा रहा है कि अलीगढ़ जिले के कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित निपुण कार्यशाला में का आयोजन पिछले गुरुवार व शुक्रवार को किया था, जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलों से 250 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। इस कार्यक्रम में नियामताबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मवई कला की शिक्षिका वंदना बर्मा और नौगढ़ विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय मझगांवा नई बस्ती के शिक्षक सुदामा राम को शामिल होने का मौका मिला था।

इन दोनों ने अपनी शैक्षिक अनुभव को प्रदेशभर से आए शिक्षकों के साथ साझा किया। इन दोनों शिक्षकों को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों ने बताया कि वह कार्यशाला में सीखे गए अनुभवों को जनपद चंदौली के अन्य लोगों के साथ साझा करेंगे, जिससे उनके विद्यालयों को नए शैक्षिक नवाचारों का लाभ मिल सके। यहां पर प्रतिभागियों ने अपने द्वारा तैयार किए गए टीएलएम की एक प्रदर्शनी भी लगाई थी, जिसमें कक्षा में बच्चों को सीखने के लिए बहुत सारी उपयोगी सामग्री एकत्रित थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*