जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आसान नहीं है GRP के निलंबित सिपाहियों को पकड़ना, देखिए क्या कर पाती हैं 16 लोगों की टीम

वहीं मामले में क्षेत्राधिकारी  कुँवर प्रताप सिंह ने बताया कि चारों सिपाहियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस मामले को लेकर जीआरपी डीडीयू नगर पर सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं ।
 

सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस के यात्री से पैसे वसूलने का मामला

फरार हैं GRP के चारों निलंबित सिपाही

एसपी ने किया था 25 फरवरी को निलंबित 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर जंक्शन पर सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस सफर के दौरान 2 यात्रियों को बंधक बनाकर मारपीट करने तथा लूट के मामले में आरोपित जीआरपी के चार सिपाहियों की गिरफ्तारी के लिए गया तथा  16 सदस्य टीम तलाश कर रही है। जिसके लिए बिहार, मऊ, आजमगढ़ प्रयागराज में धड़ल्ले से छापेमारी चल रही है, लेकिन अभी तक जीआरपी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है। 

बता दें कि पंडित दीनदयाल जंक्शन पर 21 फरवरी की रात सियालदह जम्मूतवी एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे हंटरगंज चतरा झारखंड निवासी मिथिलेश कुमार व उनके मित्र धर्मेंद्र को जीआरपी पुलिस ने उतार लिया था और दोनों को दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में ले गए जहां दोनों से मारपीट करने के बाद उनसे पैसा की मांग की। दोनों ने ऑनलाइन पैसा प्रयागराज निवासी पवन पांडे के अकाउंट में मंगवाया। जहां 99 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर के बाद दोनों व्यक्तियों को  जीआरपी के सिपाहियों द्वारा छोड़ा गया। 

मिथिलेश और धर्मेंद्र के मित्र ने इस घटना की सारी शिकायत ट्विटर पर रेलवे के अधिकारियों को दी। इस पर शिकायत की एडीजी ए. सतीश गणेश ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद सिपाही संजय यादव, अजीत सिंह, प्रकाश सिंह व अखिलेश पासवान को एसपी अष्टभुजा सिंह ने निलंबित कर दिया। 

वहीं मामले में क्षेत्राधिकारी  कुँवर प्रताप सिंह ने बताया कि चारों सिपाहियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस मामले को लेकर जीआरपी डीडीयू नगर पर सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं । वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले में पहले से भी पुलिस द्वारा कई लोगों के साथ ज्यादती की गई थी, लेकिन इसकी शिकायत न होने के कारण उनके ऊपर कार्यवाही नहीं की जा रही थी । जब इसकी शिकायत शिकायत ट्विटर के माध्यम से की गई तो पूरा जीआरपी महाकमा अलर्ट हो गया और जल्द ही संबंधित लोगों की गिरफ्तारी के लिए जुड़ चुका है।

 वहीं इस संबंध में जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया है कि 8- 8 जवानों की 2 टीम बनाई गई हैं और उसका नेतृत्व एक इंस्पेक्टर रैंक का पुलिस अधिकारी कर रहा है। वहीं सिपाही की गिरफ्तारी के लिए दबिश  दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*