जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक और ट्रैक्टर से बिहार जा रहा है चंदौली का गेहूं, पकड़ा तो जुर्माना लगाकर छोड़ा

एक ओर जहां चंदौली जिले के आला अधिकारी गेहूं की खरीद के लिए परेशान हो रहे हैं और जिले का लक्ष्य पूरा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, तो वही चंदौली जिले का गेहूं बिहार तथा उड़ीसा के लिए भेजा जा रहा है।
 

चंदौली में गेहूं की खरीद का लक्ष्य कैसे होगा पूरा

दूसरे राज्य में हो रही गेहूं की सप्लाई

ऐसे पकड़ा गेहूं लदा ट्रैक्टर व ट्रक

साहब बोले- आगे भी चलेगी छापेमारी की कार्रवाई

एक ओर जहां चंदौली जिले के आला अधिकारी गेहूं की खरीद के लिए परेशान हो रहे हैं और जिले का लक्ष्य पूरा होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, तो वही चंदौली जिले का गेहूं बिहार तथा उड़ीसा के लिए भेजा जा रहा है। बिचौलियों के द्वारा की गई इस तरह की कार्यवाही की पोल बुधवार की रात को उस समय खुल गई, जब अधिकारियों ने यूपी बिहार के बॉर्डर पर दो वाहनों को पकड़ा।


चंदौली जिले के जिला विपणन अधिकारी और मंडी सचिव ने बिना मंडी शुल्क जमा किए बगैर ट्रक और ट्रैक्टर से बिहार ले जा रहे 250 क्विंटल गेहूं को बुधवार की रात नौबतपुर से पकड़ लिया। दोनों वाहनों से 1 लाख 15 हजार का मंडी शुल्क का जुर्माना लगाया गया है।

आपको बता दें कि जनपद में गेहूं क्रय के लिए 87 केंद्र खोले गए हैं, लेकिन अधिकांश केंद्रों पर अभी तक बोहनी भी नही हो सकी है। इसके पीछे का कारण यह है कि सरकार के एमएसपी से कहीं ज्यादा रेट किसानों को प्राइवेट व्यापारी दे रहे हैं। व्यापारी किसानों से गेहूं खरीदकर उसे गैर राज्य भेज रहे हैं। जबकि जिलाधिकरी निखिल फुंडे ने क्रय एजेंसियों को सीधे किसानों के घर जाकार गेहूं खरीद करने का निर्देश दिया है। वही मुनाफाखोरी में लगे लोगों पर कार्रवाई के संकेत दिए है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा को सूचना मिली कि फगुइयां से दो ट्रेलर गेहूं को  ओडिशा भेजने की तैयारी की जा रही है। इस पर एसडीएम ने संबंधित विभाग को इसकी जानकारी देकर छापेमारी के निर्देश दिए। इसके बाद जिला विपणन अधिकारी अनुपम निगम ने अपनी टीम के साथ लोकेशन पर निकल लिए। दोनों वाहन लोकेशन से इधर उधर हो गई थी। फिर इसकी जानकारी मंडी सभापति व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर हर्षिका सिंह को दी गई।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मंडी सचिव की इसकी जानकारी देते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। नौबतपुर बैरियर पर वाहनों की तलाशी शुरू हो गई,  लेकिन मंडी समिति को जानकारी होते ही गेहूं से भरे दोनों ट्रेलर बुधबार की रात दो बजे तक नौबतपुर तक नहीं पहुंचा। बल्कि छापेमारी के दौरान एक ट्रक से 250 कुंतल गेहूं की बोरियां भरी मिली। जिला विपणन अधिकारी अनुपम निगम द्वारा जब कागजात व बिल्टी की जांच की गई तो प्रीतपाल सिंह सैयदराजा के नाम से बिल्टी थी। इस बीच कुछ देर बाद एक ट्रैक्टर ट्राली पर 58 कुंतल गेहूं लदा मिला। इसे कैमूर बिहार भेजा जा रहा था।

इस सम्बन्ध में अनुपम निगम ने बताया कि विपणन अधिकारी मुनाफाखोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी व कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मंडी और शमन शुल्क दस गुना वसूली के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*