जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मालगाड़ी से भी बिहार में हो रही है शराब तस्करी, पकड़े गए दो तस्कर

चंदौली जिले के मानस नगर की आरपीएफ फोर्स द्वारा दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 330 लीटर शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत 1लाख 13 हजार 340 रूपये बताई जा रही है।
 

मानस नगर आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

1लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब हुई बरामद

चंदौली-सैयदराजा के बीच गिरफ्तारी 
 

चंदौली जिले के मानस नगर की आरपीएफ फोर्स द्वारा दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 330 लीटर शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत 1लाख 13 हजार 340 रूपये बताई जा रही है। शराब पकड़े जाने के बाद संबंधित मामले में आरपीएफ द्वारा अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु बरामद शराब व अभियुक्तों को संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया है।

बता दें कि शराब के मामले को लेकर मानस नगर आरपीएफ फोर्स की किरकिरी होने के बाद मानस नगर आरपीएफ द्वारा शराब तस्करों पर नकेल कसते हुए कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि वरीय अधिकारी द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु प्राप्त निर्देश  के अनुपालन में दिनांक 29 मार्च 2024 को चंदौली व सैय्यदराजा स्टेशन के मध्य एलसी गेट नंबर 75 के पास शराब तस्करों द्वारा मालगाड़ी रोककर तस्करी के शराब को बिहार राज्य में भेजे जाने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मानसनगर के उपनिरीक्षक राजेश कुमार चन्द के साथ साथ स्टाफ, सीपीडीएस टीम डीडीयू एवं सीआईबी डीडीयू के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की गयी। इस दौरान चंदौली एवं सैयदराजा स्टेशन के मध्य IR KM 652/10 के पास नाकाबंदी करके कार्रवाई रहे थे।


 
इसी दौरान डाउन  DFCC Line OHE Pole no 102/26-24 पर एक BOXN मालगाड़ी no DN ES51/27450 एसीपी का हार्न देकर समय 23.19 बजे खड़ी हुई, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गाड़ी को दोनों तरफ़ से घेरकर दो तस्करों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछने पर दोनों ने क्रमशः अपना नाम पता 1-बब्बन कुमार सिंह पुत्र राजू यादव निवासी किरपा बिगहा, थाना-फेसर, जिला-औरंगाबाद और  2-प्रमोद चौधरी, पुत्र श्रीपति चौधरी, निवासी बारुन, थाना-बारून, जिला -औरंगाबाद (बिहार) बताया गया। 

वहीं रेलवे लाइन के किनारे तस्करी के लिए रखे कुल 10 बोरी शराब को बरामद कर लिया गया, जिसे चेक करने पर 34 पैकेट में 1530 टेट्रा पैक ब्लू लाइम देसी शराब,  48 पेटी किंग फिशर बीयर बरामद हुयी। इस दौरान बरामद शराब का वजन 330.00 लीटर और कुल मूल्य 1लाख 13 हजार 340 रूपये पाया गया। 

इस मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष जब्ती सूची तैयार करते हुए शराब को जब्त किया गया। अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु बरामद शराब व अभियुक्त को समन्धित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*