जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

46,640 लोगों को ही मिलेगा उज्ज्वला गैस की सब्सिडी का पैसा, बाकी लोगों को करना होगा ये काम

अभी तक के बैंक डिटेल के आधार पर 46,640 लोगों के खाते में ही 967 रुपए की किस्त जाएगी। जिसका शुभारंभ 9 नवंबर को होना है। यही नहीं गैस की दूसरी किस्त का भी पैसा मार्च के महीने में उज्ज्वला उपभोक्ताओं को दिया जाएगा। 
 

उज्जवला घर गैस धारकों के लिए काम की खबर

गैस की सब्सिडी पाने के लिए करें ये काम

दिवाली व होली पर मिलेगी सिलेंडर की सब्सिडी

योगी सरकार की घोषणा पर हो रहा है तेजी के काम

 चंदौली जनपद में उज्जवला घर गैस धारकों की संख्या 1,91,210 है। सभी उज्जवला लाभार्थियों को सरकार निःशुल्क गैस देने जा रही है, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। गैस का पैसा सीधे उज्जवला गैस धारकों के खाते में सरकार भेजेगा, जिसका शुभारंभ अयोध्या से 9 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से करने वाले हैं।

इसके लिए आपूर्ति विभाग सभी उज्जवला के लाभार्थियों की सूची बना रहा है, लेकिन जिनके खाता आधार से एनपीसीआई के माध्यम से बैंक में लिंक है, केवल उन्हीं के खाते में यह पहली किस्त जाने वाली है।  जिन लोगों का एनपीसीआई से खाता लिंक नहीं है। वह तत्काल अपना खाता लिंक करा लें, ताकि इसका लाभ सभी उज्जवला गैस धारकों को मिल सके।

Ujjwala gas

 अभी तक के बैंक डिटेल के आधार पर 46,640 लोगों के खाते में ही 967 रुपए की किस्त जाएगी। जिसका शुभारंभ 9 नवंबर को होना है। यही नहीं गैस की दूसरी किस्त का भी पैसा मार्च के महीने में उज्ज्वला उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।  इसकी भी पूरी तैयारी कर ली गई है।  भाजपा सरकार ने अपने विधानसभा के चुनाव घोषणा पत्र में उज्जवला गैस धारकों को होली एवं दीपावली पर निशुल्क सिलेंडर देने का वादा किया था, जिसे  सरकार पूरा करने जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub