जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 106 वां स्थापना दिवस, ग्राहकों को दी शुभकामनाएं

यह हम सभी के लिए  गर्व का क्षण है। 11 नवंबर, 1919 को  सेठ श्री  सीताराम पोद्दार जी  के द्वारा स्थापित यह बैंक आज देश का सार्वजनिक क्षेत्र  में पाँचवा सबसे बड़ा बैंक है।
 

चंदौली जिले में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 106 वाँ स्थापना दिवस महोत्सव बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय कार्यालय के प्राचार्य के के भारती जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस दौरान क्षेत्र प्रमुख संजीव कुमार ने इस कार्यक्रम में शामिल वर्षों से बैंक से जुड़े ग्राहकों, सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्य, स्टाफ सदस्यों के परिवारजन व सभी स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दी।

Union Bank of India

 उन्होंन कहा कि यह हम सभी के लिए  गर्व का क्षण है। 11 नवंबर, 1919 को  सेठ श्री  सीताराम पोद्दार जी  के द्वारा स्थापित यह बैंक आज देश का सार्वजनिक क्षेत्र  में पाँचवा सबसे बड़ा बैंक है। सन 1921 में राष्ट्रपिता  महात्मा गाँधी के कर-कमलों के  द्वारा केंद्रीय कार्यालय की स्थापना मुंबई में की गयी । यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय,चंदौली अप्रैल 2023 में स्थापित हुआ है। यह चंदौली जिले का अग्रणी बैंक है और साथ ही एमएसएमई ऋण केंद्र और खुदरा ऋण केंद्र भी हैं।

उन्होने बताया कि अप्रैल 2023 में क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली का कुल कारोबार 4622 करोड़ रुपये था जो सितंबर तिमाही के आंकड़ो के अनुसार 710 करोड़ रुपये बढ़कर कुल कारोबार 5332 करोड़ रुपये हो गया है। चंदौली क्षेत्र में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कुल 47 शाखाएं, 35 एटीम, 289 कर्मचारी और 357 बीसी पॉइंट हैं।
मुझे विश्वास है कि यूनियन  बैंक तकनीकी  के तेजी से बदलते दौर में आने वाले  समय में और अधिक नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा।  बैंक अपने डिजिटल उत्पादों के माध्यम से अपने  ग्राहकों को  बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान  करने में पूर्ण सफल रहेगा। यूनियन बैंक अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझने और अपेक्षाओं  को पूरा करने के लिए प्रतिबध्द है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*