जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

21 लॉकरधारियों के लॉकर तोड़ देगा यूनियन बैंक, 15 दिसंबर को टूटेंगे लॉकर

यूनियन बैंक की विभिन्न शाखाओ में लगभग 21 लॉकरधारी ने यूनियन बैंक में लॉकर लेकर भूल गए हैं, जो बैंक के द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया है और लंबे समय से पत्राचार के बाद बैंक को कोई जानकारी भी नहीं दे रहे हैं।
 

लॉकरधारियों को दी गयी नोटिस

15 दिसंबर को तोड़े जाएंगे 21 लॉकर

बैंक के लॉकरधारकों को एक और मौका देगा बैंक

चंदौली जिले के यूनियन बैंक की विभिन्न शाखाओ में लगभग 21 लॉकरधारी ने यूनियन बैंक में लॉकर लेकर भूल गए हैं, जो बैंक के द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान नहीं किया है और लंबे समय से पत्राचार के बाद बैंक को कोई जानकारी भी नहीं दे रहे हैं। ऐसे में बैंक 21 लाकरधारियों के लॉकर तोड़ने का नोटिस जारी कर दिया है।

 यूनियन बैंक द्वारा बाकायदा इसके लिए शाखा प्रबंधक की ओर से नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अगर 3 महीने तक के भीतर बैंक की शाखा में संपर्क करके बैंक के रेंट भुगतान नहीं किया तो उसके बाद बैंक सभी लॉकरों को तोड़ देगा और इसकी जिम्मेदारी बैंक लॉकरधारकों की होगी।

 बैंक द्वारा जारी की गई सूचना के हिसाब से 15 दिसंबर 2024 को बैंक ने सुबह 11:30 बजे लॉकर को तोड़ने का फैसला किया है। उसके बाद लॉकर  उपलब्ध सभी वस्तुओं को एकत्रित करके किसी अन्य जगहों पर सुरक्षित रखा जाएगा और इसका किराया मौजूद लॉकर किराया से दोगुना होगा, जिसे पाने के लिए संबंधित लॉकरधारकों को भुगतान करना होगा।

union bank will beeak 21 lockers


 
 जानकारी में बताया जा रहा है कि इसमें मुगलसराय शाखा के 6 लॉकरधारी, धानापुर ब्रांच की शाखा के 11 और सैयदराजा शाखा के 4 लॉकरधारी हैं, जिनके लॉकर तोड़ दिए जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*