बिहार-यूपी सीमा पर बनेगी चौड़ी सड़क, शुरू हो गयी जमीन की रजिस्ट्री
माल्दह से महदईच की सीमा तक चौड़ी होगी सड़क
डेढ़ किमी की रोड को अब 7 मीटर चौड़ा करने की तैयारी
चकिया में शुरू हो गयी जमीन अधिग्रहण की रजिस्ट्री
चंदौली जिले के साथ-साथ प्रदेश सरकार सड़क निर्माण को प्राथमिकता देने का काम कर रही है। आज गांवों को मुख्यालयों की सड़कें तेजी से बन रही हैं। इसी क्रम में बिहार-यूपी सीमा पर स्थित माल्दह से महदईच (बिहार) सीमा तक जाने वाली डेढ़ किमी की रोड को अब सात मीटर चौड़ा करके बनाया जाएगा। अब इसकी कवायद भी शुरु हो गई है।
शासन की ओर से इसके लिए धन भी आवंटित हो गये हैं। 2 करोड़ 62 लाख से लगभग 50 से अधिक किसानों की भूमि खरीदी जायेगी। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा अधिकृत पीडब्लूडी निर्माण खंड के सहायक अभियंता संतोष कुमार राय की देखरेख में बुधवार को चकिया कचहरी स्थित रजिस्टार ऑफिस में पहले दिन 10 लोगों ने अपनी रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री प्रारंभ होने पर विभाग की ओर से रजिस्ट्री करने वाले किसानों को मिठाई भी खिलायी गयी है।
सहायक अभियंता ने बताया कि 2 से 3 दिन के भीतर उनके खाते में पैसा भेज दिया जायेगा। 15 दिन के भीतर सभी बचे किसानों के भूमि की रजिस्ट्री करा लिया जाएगा। यूपी-बिहार सीमा पर स्थित माल्दह गांव से महदाईच (बिहार) को जाने वाली डेढ़ किमी रोड़ (3.75) मीटर से अब 7 मीटर चौड़ा होगा, जिसकी कवायद विभाग द्वारा शुरु कर दी गयी है।
बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में सड़क के किनारे लगभग 7 मीटर भूमि सरकारी है। बस्ती के पास 12 मीटर व बस्ती से बाहर 18 मीटर भूमि का अधिग्रहण किया जायेगा।
शासन से धन का भी आवंटन हो गया है। किसानों की सहमति से पहले दिन 10 किसानों ने रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचकर उत्तर प्रदेश सरकार के नाम से भूमि रजिस्ट्री की गयी। राज्यपाल द्वारा अधिकृत सहायक अभियंता की मौजूदगी में रजिस्ट्री कार्य प्रारंभ हुआ है। कुल 1.5979 हेक्टेयर भूमि अधिकृत की जायेगी। इस दौरान सभी को सर्किल रेट से चार गुना दाम दिया जाएगा।
इस दौरान सहायक अभियंता ने बताया कि आपसी सहमति बनाकर रजिस्ट्री कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। रजिस्ट्री करते ही तीन दिन के भीतर खाते में पैसा भेज दिया जायेगा।
इस दौरान अवर अभियंता सुचित पटेल, वर्क एजेंट राम निहोर सहित किसान शिवानंद, शिवपूजन चौबे, शैलेश, शत्रुधन, तालुका देवी आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*