जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आ गया UP Board का रिजल्ट, यहां सबसे पहले मिलेगी जानकारी, 10वीं में प्रियांशी सोनी ने किया टॉप

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित हो गया है। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने दसवीं और बारहवीं का परिणाम घोषित किया है। हाईस्कूल में 89.78 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
 

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी, 10वीं व 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला ने कहा कि छात्र-छात्राओं को  upmsp.edu.in पर जाकर परीक्षा का परिणाम चेक और डाउनलोड  कर सकते है।

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है। इसमें सीतापुर की प्रियांशी सोनी हाईस्कूल में टॉपर हैं। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय हैं। तीसरे नंबर पर अयोध्या की मिसख्त नूर के होने की जानकारी दी गयी है।

।

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित हो गया है। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने दसवीं और बारहवीं का परिणाम घोषित किया है। हाईस्कूल में 89.78 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जिसमें बालक 86.64 प्रतिशत व बालिकाएं 93.34 प्रतिशत शामिल हैं।

up board

वहीं इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा है, जिसमें बालकों का परिणाम 69.54 प्रतिशत और बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट बताया जा रहा है।

 

12वीं में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इसमें 69.54% बालकों और 83 प्रतिशत बालिकाओं का परिणाम रहा। इंटरमीडिएट में 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ शुभ छापरा ने टॉप किया। शुभ महोबा के रहने वाले हैं। दूसरे नंबर संयुक्त रूप से दो टॉपर रहे। इसमें 97.20 प्रतिशत अंकों के साथ पीलीभीत के शुभम गंगवार हैं। शुभम को  प्रतिशत अंक मिले। तीसरे नंबर पर इटावा की अनामिका रहीं। अनामिका को 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*