चंदौली में यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन जारी, 602 शिक्षक अब भी गैरहाजिर

आज हाई स्कूल की 42,529 और इंटर की 16,938 कॉपियों का हुआ मूल्यांकन
अब तक कुल 711 परीक्षक कर रहे हैं मूल्यांकन कार्य
जिला विद्यालय निरीक्षक ने अनुपस्थित शिक्षकों को चेताया – जल्द करें कार्य, वरना होगी कार्रवाई
चंदौली जिले मैं यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन जोर शोर से किया जा रहा है वही 602 अध्यापक अब भी कॉपी मूल्यांकन से दूरी बनाए हुए हैं।
बता दें कि चंदौली जिले में तीन कॉपी मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन का कार्य शुरू है। जिसमें महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है । जिसमें 7873 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन कार्य में 207 परीक्षकों द्वारा कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें अब तक कुल 16938 कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है। जिसमें शेष 65611 कॉपियां है ।

वहीं जिले में हाई स्कूल के कॉपियों के मूल्यांकन हेतु दो मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। जिसमें नगर पालिका इंटर कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में 251 परीक्षकों द्वारा 8882 कॉपियां का मूल्यांकन किया गया। जिसमें अब तक 17334 कॉपी का मूल्यांकन किया जा चुका है। जबकि यहां इस मूल्यांकन केंद्र पर 68,229 कांपी शेष है।

वहीं आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में कुल 253 परीक्षाओं द्वारा 12790 कॉपियां का मूल्यांकन किया गया । मूल्यांकन में अब तक 25195 कॉपियों का मूल्यांकन कर दिया गया है। जिसमें 47679 कॉपी शेष है।
वही आपको यह भी बता दें कि यहां इन तीनों केन्द्रों पर अब तक 602 अध्यापक जो की परीक्षा कार्य से दूरी बनाए हुए हैं नहीं तो परीक्षा का कॉपियों का मूल्यांकन और तेजी से होता। अभी भी केवल 711 परीक्षकों द्वारा कॉपी का मूल्यांकन किया जा रहा है ।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि जो परीक्षक कॉपी के मूल्यांकन नहीं कर रहे हैं वह जल्दी से कॉपी का मूल्यांकन करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अब देखना है कि कॉफी का मूल्यांकन किस प्रकार तेजी से करके निर्धारित समय से काफियों का मूल्यांकन पूर्ण कर लिया जाता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*