चंदौली में आज से शुरू होगा यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन, ऐसी है तैयारी
3 मूल्यांकन केंद्र बनाकर सारी तैयारियां अप-टू-डेट
कुल एक लाख 67 हजार कापियां एलाट हुयीं
सुरक्षा के बंदोबस्त भी काफी सख्त
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड के कापियों के मूल्यांकन का कार्य शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए जिले में कुल 3 मूल्यांकन केंद्र बनाकर सारी तैयारियां अप-टू-डेट कर दी गयी हैं। इन केंद्रों पर डेढ़ लाख से अधिक कापियां जांचने के लिए एलाट कर दी गई हैं।
बताया जा रहा है कि जिले में करीब 50 फीसदी विभिन्न विषय की कापियां भी जिले को उपलब्ध करा दी गई हैं। मूल्यांकन कार्य बकाएदे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। वहीं सुरक्षा के बंदोबस्त भी काफी सख्त होंगे।
यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन को लेकर के माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले में दूसरे जगह से आने वाली कापियों को जांचने के लिए तीन मूल्यांकन केंद्र स्थापित किया गया है। इसमें मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की कापियां जांची जाएंगी।
वहीं पीडीडीयू नगर के नगर पालिका इंटर कालेज और चकिया स्थित आदित्य नारायण इंटर कालेज में बने मूल्यांकन केंद्र पर हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं जंचेगी। इसके लिए एक हजार परीक्षक लगाए गए हैं। इन केंद्रों पर विभिन्न विषयों की कुल एक लाख 67 हजार कापियां एलाट की गई है। अब तक 50 प्रतिशत कापियां भी जिले को उपलब्ध हो गई है।
कापियों का मूल्यांकन कार्य बकाएदे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा। वहीं कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जाएगी। वहीं प्रशासन की ओर से नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। तीनों मूल्यांकन केंद्र पर साफ-सफाई के साथ ही परीक्षकों के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। साथ ही पेयजल, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं रहेंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*