जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में गुरुवार से होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, नकलविहीन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ऐसी है तैयारी

परीक्षा के दिन स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक और वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में प्रश्न पत्र को खोला जाएगा। सभी केंद्रों पर शत प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं भी पहुंचा दी गई हैं।
 

 जिला प्रशासन मुस्तैदी से कराएगा यूपी बोर्ड परीक्षा 2023

100 केन्द्रों पर हो रही है परीक्षा

 68,338 परीक्षार्थी परीक्षार्थी होंगे शामिल

पहले दिन होगी हिंदी की बड़ी परीक्षा

चंदौली में गुरुवार से होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में स्थापित किए गए भंडार कक्ष से सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों को भेजवाया गया है। साथ ही प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम के डबल लॉक आलमारी में रखने का दावा किया जा रहा है। 

इसके साथ साथ परीक्षा केन्द्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा के साथ साथ वायस रिकॉर्डर के माध्यन से भी किया जा रहा है। परीक्षा के दिन स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक और वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में प्रश्न पत्र को खोला जाएगा। सभी केंद्रों पर शत प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं भी पहुंचा दी गई हैं। वहीं जोन वार उड़न दस्ता की टीम भी गठित कर दी गई है। जिले में पांच उड़न दस्ता टीम में डीआईओएस, बीएसए, वित्त एवं लेखाधिकारी, डायट के सीनियर प्रवक्ता और डायट के प्रधानाचार्य शामिल किए गए हैं।
             UP Board Exam 2023
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इस बार जनपद में कुल 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर  68,338 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें हाईस्कूल के 34,765 तो वहीं इंटरमीडिएट में 33,577 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसमें 36,525 बालक और 31,817 बालिकाएं हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने कहा कि जिले में नकलविहीन व ईमानदारी से निष्पक्ष परीक्षा कराने के सारे इंतजाम कर दिए गए हैं। किसी भी परीक्षा केन्द्र की समस्या को तत्काल दूर किया जा रहा है, ताकि परीक्षा केन्द्र पर कोई परेशानी न हो। पुलिस बल के साथ साथ अन्य तरह की मदद के लिए जिला व पुलिस प्रशासन तैयार है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*