जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में यूपी बोर्ड परीक्षा की पूरी तैयारी, नकल पर खास नजर, पकड़े गए तो नहीं होगी जमानत ​​​​​​​

 

ऐसी है जिला प्रशासन की तैयारी

चंदौली में 88 केन्द्रों पर होगी परीक्षा

11 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 88 स्टेटिक मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी

 

चंदौली जिले के प्रभारी जिलाधिकारी व जिले के अपर जिलाधिकारी अभय पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 22 फरवरी  2024 से 09 मार्च 2024 तक सम्पन्न होंगी। इसके लिए जिले में सारी तैयारी पूरी है। परीक्षा को शुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु शासन की मंशानुसार जनपद में कुल 88 परीक्षा केन्द्र ऑनलाइन प्रकिया से बनाये गये हैं। 

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि हाईस्कूल में कुल 33,572 व इण्टर में 32,125 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। इस हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय की ओर से 05 जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 88 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। इसके अतिरिक्त शासनादेश के क्रम में प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर रखे गये स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों की चौबीस घण्टे सुरक्षा हेतु पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्रों की रात्रि निगरानी हेतु अधिकारी नियुक्त किये गये हैं एवं विभाग की ओर से भी रात्रि भ्रमण हेतु टीम गठित की गयी है। सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के प्रधानाचार्य ही केन्द्र व्यवस्थापक व 88 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक राजकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से नियुक्त किये जा चुके हैं।

 सभी परीक्षा केन्द्रों पर वॉयस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे संचालित हैं। परीक्षा केन्द्रों के निगरानी हेतु प्रदेश स्तर / मण्डल स्तर व जनपद स्तर पर महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चन्दौली में कंट्रोल रूम में स्थापित है। कंट्रोल रूम के निगरानी हेतु जिला प्रशासन की ओर से अधिकारी नियुक्त हैं और सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल तैनात किये जाने का आदेश निर्गत किया जा चुका है। इसके साथ ही जनपद स्तर पर शिक्षा विभाग की ओर से 5 सचल दल का गठन किया गया है। जिसमें 2-2 सशस्त्र पुलिस बल नियुक्त किये गये हैं। 

इस प्रकार शासन के शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की व्यवस्था पूर्ण की जा चुकी है। पहली पारी की परीक्षा साढ़े 8 बजे से शुरू होगी। नकल कराने वालों व पेपर हल करने वालों को गैरजमानती धाराओं में जेल भेजा जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*