UP Board Exam 2025 : आज से शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन, तीनों जगहों पर तैयारियां पूरी

तीन मूल्यांकन केंद्रों पर आज से होगी कॉपियों की जांच
सीसीटीवी निगरानी में पारदर्शी तरीके से होगा मूल्यांकन
सभी मू्ल्यांकन केन्द्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड के कापियों का मूल्यांकन आज बुधवार से शुरू होगा। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। पारदर्शिता के साथ उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए स्थापित किए गए तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर मंगलवार को परीक्षकों को बकाएदे प्रशिक्षित किया गया। इन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सौ से ज्यादा उप परीक्षक और एक हजार से अधिक परीक्षक गैर जिले से आयी करीब ढाई लाख कापियों का मूल्यांकन कार्य करेंगे। इस दौरान कंट्रोल रूम से भी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

आपको बता दें कि जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट की परीक्षा बीते 12 मार्च को सकुशल सम्पन्न हुई। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग कापियों के मूल्यांकन कार्य कराने में जुट गया था। साथ ही मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, पीडीडीयू नगर पालिका इंटर कालेज और चकिया आदित्यनारायण इंटर कालेज में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया। वहीं 1153 परीक्षक और 123 उप परीक्षकों को कापियों को जांचने के लिए नियुक्त किया गया। तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर विभिन्न विषयों की गैर जिलों से आयी कुल 247083 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी। महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र पर इंटरमीडिएट और पीडीडीयू नगर पालिका इंटर कालेज एवं चकिया आदित्यनारायण इंटर कालेज में हाईस्कूल की कापियां जांची जाएंगी।

इसके लिए मंगलवार को तीनों केंद्रों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर परीक्षकों को बकाएदे प्रशिक्षित किया गया। साथ ही पूरी पारदर्शिता के साथ कापियों का मूल्यांकन कार्य करने की नसीहत दी गई। कापियों को जांचने के दौरान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा कंट्रोल रूम से परीक्षकों के गतिविधियों पर निगाह रखी जाएगी। वहीं सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे।
बाहरी व्यक्ति नहीं जाएगा मूल्यांकन केंद्र के अंदर
चंदौली जिले में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र के अंदर बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। इससे कोई भी व्यक्ति केंद्र के अंदर नहीं जाएगा। यहीं नहीं कापी जांचने के दौरान कोई फोटोग्राफी नहीं की जाएगी। इसके अलावा मूल्यांकन केंद्रों के अंदर परीक्षक मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे। सभी केंद्रों पर परीक्षकों की सुविधा को देखते हुए व्यवस्था की गई है।
परीक्षकों को दो स्टेप में दी जाएगी कॉपियां
मूल्यांकन केंद्रों पर कापियों के जांचने के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। इसके प्रत्येक परीक्षक को दो स्टेप में कापियों को जांचने के लिए दिया जाएगा। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं को जाचने के लिए एक परीक्षक को 50 कापियां दी जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट की कापी जांचने के लिए परीक्षक 45 कापियां वितिरत होगी। ताकि कापियों को पारदर्शिता के साथ जांचा जा सके।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने बताया कि यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज से शुरू होगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मूल्यांकन केंद्रो पर सीसीटीवी की निगरानी में पारदर्शिता के साथ कापियां जांची जाएंगी। इसके लिए उपपरीक्षकों को बकाएदे प्रशिक्षण दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*