जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

UP Board Exam 2026 : परीक्षा फॉर्म में सुधार का अंतिम मौका आज, कर सकते हैं करेक्शन

परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपने विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार अवश्य कर लें, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
 

परीक्षा फॉर्म में सुधार का अंतिम मौका आज

रात 12 बजे तक वेबसाइट पर किए जा सकेंगे संशोधन

चंदौली जिले के DIOS ने दी जानकारी

चंदौली जिले के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को परीक्षा फार्म में हुई त्रुटियों को सुधारने का अंतिम अवसर प्रदान किया है। परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर शनिवार, 25 अक्तूबर की मध्यरात्रि 12 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) देवेंद्र सिंह ने बताया कि परिषद के निर्देशानुसार छात्रों के शैक्षिक विवरणों जैसे विषय या वर्ग चयन, छात्र एवं अभिभावक के नाम की वर्तनी त्रुटि, लिंग, जाति, फोटो अथवा 11वीं कक्षा में अंकित हाईस्कूल अनुक्रमांक में हुई गलतियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर सुधारना अनिवार्य है। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को लॉग इन कर संशोधन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

डीआईओएस ने बताया कि ऑफलाइन अभ्यर्थियों के लिए भी वेबसाइट के माध्यम से संशोधन कराना अनिवार्य है। जन्मतिथि में परिवर्तन, छात्र या माता-पिता के नाम में संशोधन, अथवा किसी छात्र के विवरण को नियमानुसार हटाने या पुनर्स्थापित (डिलीट-रिस्टोर) करने से संबंधित सभी प्रकरणों के लिए आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन 31 अक्तूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतः परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपने विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार अवश्य कर लें, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*