UP बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर: छात्र विवरण में सुधार का आखिरी मौका, 25 जनवरी तक करें आवेदन वरना होगा बड़ा नुकसान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्र विवरणों में त्रुटि सुधार हेतु अंतिम अवसर दिया है। परीक्षार्थी 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद कोई बदलाव स्वीकार नहीं होगा।
25 जनवरी तक संशोधन का मौका
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षार्थी पात्र
नाम, जन्मतिथि और विषय में सुधार
31 जनवरी तक क्षेत्रीय कार्यालय को संस्तुति
प्रधानाचार्यों की तय होगी जवाबदेही
चंदौली जिले में भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज द्वारा वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तेज कर दी गई है। परीक्षाओं को त्रुटिहीन बनाने के उद्देश्य से परिषद के सचिव भगवती सिंह ने परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों में सुधार के लिए एक अंतिम अवसर प्रदान किया है। इसके तहत अब छात्र 25 जनवरी 2026 तक अपने विवरणों में संशोधन हेतु आवेदन कर सकेंगे।
लापरवाही पर सख्त रुख, 25 जनवरी है आखिरी तारीख
परिषद द्वारा जारी पत्रांक (17 जनवरी 2026) के अनुसार, पूर्व में कई बार ऑनलाइन और ऑफलाइन अवसर दिए जाने के बावजूद कई जनपदों से विवरण अपूर्ण होने की शिकायतें मिल रही थीं। परिषद ने इसे विद्यालय स्तर की लापरवाही माना है। अब छात्रहित को सर्वोपरि रखते हुए 25 जनवरी तक आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी प्रधानाचार्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे निर्धारित समय के भीतर आवेदन जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय को प्रेषित कर दें।
इन प्रमुख विवरणों में किया जा सकेगा सुधार
- परीक्षार्थी निम्नलिखित श्रेणियों में संशोधन के लिए पात्र होंगे:---
- नाम व वर्तनी: छात्र, माता या पिता के नाम में स्पेलिंग की त्रुटि
- विषय एवं वर्ग: लिए गए विषयों या आर्ट्स/साइंस वर्ग में बदलाव
- जन्मतिथि: मार्कशीट में गलत छपी जन्मतिथि का सुधार
- जेंडर एवं जाति: लिंग अथवा जाति श्रेणी में विसंगति का सुधार
- डाटा मैनेजमेंट: विद्यार्थी का विवरण पोर्टल से डिलीट करना या रिस्टोर करना
अनिवार्य दस्तावेज और प्रक्रिया
संशोधन की प्रक्रिया के लिए परिषद ने कड़े मानक तय किए हैं। आवेदकों को प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित आवेदन पत्र के साथ पंजीकरण प्रपत्र, एसआर रजिस्टर (SR Register) की प्रमाणित प्रति, उपस्थिति पंजिका, टीसी (Transfer Certificate), शपथ पत्र (Affidavit) और अभिभावक सहमति पत्र जैसे दस्तावेज संलग्न करने होंगे। बिना ठोस प्रमाण के किसी भी प्रकार का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
लापरवाही पर तय होगी प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी
परिषद ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि 31 जनवरी 2026 के बाद किसी भी स्थिति में संस्तुति स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि विवरणों में त्रुटि के कारण छात्र का प्रवेश पत्र गलत छपता है या उसे परीक्षा देने में असुविधा होती है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य और जिला स्तर के अधिकारियों की होगी। इस आदेश के बाद चंदौली के सभी वित्तविहीन, राजकीय और एडेड विद्यालयों में अभिलेखों के मिलान की प्रक्रिया तेज हो गई है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






