यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए नए निर्देश, छात्रों के लिए 12 किलोमीटर की दूरी के अंदर बनेगा परीक्षा केंद्र
नए निर्देश यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बन सकते है मुसीबत
स्वकेंद्र न होने की स्थिति में 7 किमी दूर होगा छात्राओं का केंद्र
जानिए क्या हैं बोर्ड परीक्षा को लेकर बनाए गए नए नियम
चंदौली जिले में शासन के नए निर्देश यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। नए निर्देशों के मुताबिक अब छात्रों के लिए 12 किमी और छात्राओं के लिए सात किमी दूर परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। यह दूरी उन छात्राओं के लिए है, जिनका विद्यालय केंद्र नहीं होगा। परिषद ने इस बावत डीआइओएस को निर्देश दिए हैं। विभाग इसी के अनुसार केंद्र निर्धारण की तैयारी में जुट गया है।
आपको बता दें कि जनपद में 248 माध्यमिक विद्यालय हैं। केंद्र निर्धारण के लिए सभी स्कूलों ने डाटा फीड कर दिया है। तहसील स्तर पर नामित समिति इन स्कूलों में उपलब्ध संसाधन व सुविधाओं का स्थलीय सत्यापन कर रही। मंगलवार तक इस कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
बताते चलें कि इस बार की परीक्षा में करीब 59 हजार 997 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के छात्र 15, 591 छात्राएं 15,261 और इंटरमीडिएट के छात्र 15,134 और 14,011 छात्राएं हैं। पिछली बार 64, 257 विद्यार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पंजीकृत थे। इनके लिए वर्ष 2024 के फरवरी में हुई परीक्षा को 88 केंद्र बने थे। इस बार लगभग चार परीक्षार्थी घट गए हैं। शासन ने यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण के निर्देशों में बदलाव किया है। पिछले साल छात्रों के लिए केंद्र निर्धारण की दूरी की अधिकतम सीमा 10 किलोमीटर थी।
बता दें कि दिव्यांगों और बालिकाओं लिए अधिकतम स्वकेंद्र न होने की स्थिति में यह सीमा पांच किलोमीटर थी। इस साल अधिकतम दूरी की सीमा को दो किलोमीटर बढ़ा दिया गया है। दूरी बढ़ने से परीक्षार्थियों की मुश्किलें चढ़ सकती हैं।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने बताया कि परिषद की गाइड लाइन के अनुसार केंद्र बनाए जाएंगे। विद्यालय से परीक्षा केंद्र की दूरी बढ़ा दी गई है। इसका अनुपालन किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*