जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

88 परीक्षा केंद्रों पर होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा, महेन्द्रा कॉलेज में बनेगा कंट्रोल रुम

चंदौली जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी के नजर में होंगे। इनका कंट्रोल रूम मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में बनाया जाएगा।
 

जिले में बनाए गए 88 परीक्षा केंद्र

नकल विहीन परीक्षा के लिए तैयारी

 कंट्रोल रूम से निगरानी की हो रही तैयारी

 

चंदौली जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी के नजर में होंगे। इनका कंट्रोल रूम मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में बनाया जाएगा। जिसमें एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। इसमें परीक्षा केंद्रों की चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

सत्र 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 64,257 विद्यार्थी पंजीकृत है। इसमें हाई स्कूल की बात करें तो कुल 33,381 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 17,088 बालक और 16,293 बालिकाएं शामिल हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में कुल 30,876 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।

बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। इसके लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। सभी केंद्रों पर राउटर लगाकर केंद्र व्यवस्थापक पारदर्शिता पूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन की वेब कास्टिग करने की व्यवस्था करेंगे। हर केंद्र के व्यवस्था व प्रधानाचार्य केंद्र में लगे डीवीआर का स्टेटिक आइपी एड्रेस उनकी यूजर आइडी एवं पासवर्ड एक सीलबंद लिफाफे में परीक्षा शुरू होने से पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराना होगा। 

कंट्रोल रूम में प्रत्येक कंप्यूटर पर परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाएगी। निरीक्षण में परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की अनुचित स्थित पर, सीसीटीवी कैमरा आदि ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं, उसकी सूचना तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के साथ सचल दलों को दी जाएगी। कंट्रोल रूम की निगरानी प्रशासनिक अधिकारी करेंगे।

इस संबंध में चंदौली जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.जयप्रकाश ने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। इसके लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जहां एक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*