जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

UP BOARD EXAM 2025: कापियां मूल्यांकन के पहले दिन ही 50% परीक्षक रहे अनुपस्थित

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के बाद बुधवार से कापियों के जांचने का काम शुरू हो गया। चंदौली, चकिया और पीडीडीयू नगर में बने मूल्यांकन केंद्रों पर पहले दिन काफी कम परीक्षक कापी जांचने पहुंचे।
 

यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य हुआ प्रारंभ

पहले दिन हाईस्कूल में 6939 और इंटर में 2420 कापियों का हुआ मूल्यांकन

कुल 1270 परीक्षकों में से 602 ही मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचे

19 मार्च से दो अप्रैल तक जांची जानी है उत्तर पुस्तिकाएं

चंदौली जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के बाद बुधवार से कापियों के जांचने का काम शुरू हो गया। चंदौली, चकिया और पीडीडीयू नगर में बने मूल्यांकन केंद्रों पर पहले दिन काफी कम परीक्षक कापी जांचने पहुंचे। जबकि 50 फीसदी से भी अधिक परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों पर अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में 6939 और इंटर में 2420 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। मूल्यांकन के लिए कुल 1270 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। जबकि 606 उपस्थित हुए और 672 परीक्षक अनुपस्थित रहे।

आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा के बाद कापियों के जांचने का काम 19 मार्च से दो अप्रैल तक होना है। बुधवार की सुबह दस बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मूल्यांकन का काम शुरू हुआ। पहले दिन डिप्टी हेड ने सैंपल कापियों का मूल्यांकन किया। उसके बाद परीक्षकों ने कापी जांचने का कार्य शुरू किया। 

चंदौली स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में इंटर की कापियों का मूल्यांकन शुरू है। वहां पहले दिन इंटरमीडिएट की विभिन्न विषयों की 2420 कापियां जांची गई। इसमें 169 परीक्षक लगे रहे। कालेज के प्रधानाचार्य एवं उपनियंत्रक प्रमोद सिंह ने बताया कि मूल्यांकन कार्य के पहले दिन विज्ञान वर्ग में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान और कला वर्ग में समाजशाख, नागरिक शाख, इतिहास, भूगोल, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान आदि विषयों की कापियां जांची गई। 

उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य के लिए केंद्र पर कुल 38 डिप्टी हेड और 339 परीक्षक लगाए गए हैं। इसमें पहले दिन 27 डिप्टी हेड और 142 परीक्षक उपस्थित रहे। अन्य अनुपस्थित परीक्षकों के बारे में बोर्ड को सूचित किया जाएगा। जबकि 208 परीक्षक अनुपस्थित रहे। 

वहीं नगर पालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को मूल्यांकन केंद्र पर आवंटित 468 परीक्षकों में से 223 परीक्षक उपस्थित हुए। जबकि 245 परीक्षक कापी जांचने नहीं पहुंचे। प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि यहां हाई स्कूल की कुल 2445 कापियों का मूल्यांकन किया गया। 

इसी तरह आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र पर बुधवार को मूल्यांकन का कार्य सुचारू रूप से आरंभ किया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर राजेश यादव ने बताया कि मूल्यांकन के लिए कुल 433 परीक्षक नियुक्ति किए गए हैं। जिनमें से बुधवार को 214 परीक्षकों ने 4494 कापियों का मूल्यांकन किया। जबकि 219 परीक्षक अनुपस्थित रहे। 

वहीं मूल्यांकन के प्रांतीय पर्यवेक्षक एवं डायट प्राचार्य विकायल भारती ने सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मूल्यांकन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पारदर्शी तरीके से कापियों को जांचने के निर्देश दिए। वहीं डीआईओएस डीएस यादव ने बताया कि तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर कापियों को जांचने का काम सुचारू रूप से शुरू हो गया है। केंद्रों पर जहां परीक्षक कम पहुंचे हैं उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे समय से केंद्र पर पहुंचे।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub