जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में 1685 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा, दिख रहा है नकल पर शिकंजे का असर

आज हाई स्कूल में  गृह विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थी 10,252 थे, जिसमें उपस्थित परीक्षार्थी 9484 रहे और 768 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में कड़ाई को देखकर परीक्षा छोड़ दी।
 

सचल दस्ते ने 36 विद्यालयों पर मारा छापा

जिला विद्यालय निरीक्षक कर रहे निगरानी

गड़बड़ी करने वालों पर पैनी नजर

आज नहीं पकड़ा गया कोई नकलची



चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को कुशल और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और जिला विद्यालय निरीक्षक अपनी ओर से पूरा जोर लगा रहे हैं। आज संपन्न हुई दोनों पारियों की परीक्षाओं में एक बार फिर सैकड़ों परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, जिससे जिले में परीक्षा में हो रही कड़ाई का पता चलता है।

आज 20 फ़रवरी  बोर्ड परीक्षा के लिए लगाए गए सचल दस्ते, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षकों एवम केन्द्र व्यवस्थापकों की निगरानी में दोनों पालियों की परीक्षाएं सम्पन्न हुयीं। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश के नेतृत्व में आज सुबह की पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान एवम इंटर की लेखा शास्त्र की परीक्षा परीक्षार्थियों ने दी। 

आज हाई स्कूल में  गृह विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थी 10,252 थे, जिसमें उपस्थित परीक्षार्थी 9484 रहे और 768 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में कड़ाई को देखकर परीक्षा छोड़ दी। वहीं लेखा शास्त्र में 431 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से केवल  391 ने परीक्षा दी। इसमें भी 40 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 

शाम की पाली में इंटर की भूगोल की परीक्षा में 9460 पंजीकृत रहे, जिसमें से केवल  8583 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। शेष  877 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 

जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि आज सचल दस्ते के द्वारा 36 विद्यालय का सघन निरीक्षण किया गया। कड़ाई से परीक्षा संचालित हो रही है। किसी भी दशा में परीक्षा में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यदि कोई भी लापरवाही करते हुए पाया जाएगा, तो नकलविहीन परीक्षा के शासनादेश के तहत करवाई की जाएगी। पूरे जिले में पूर्ण रूप से नकल विहीन परीक्षा संचालित कराने के लिए जोरशोर से कोशिश हो रही है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*