UP बोर्ड का परीक्षा में सेमरा गांव की छात्रा अंजलि मौर्य ने जिले में किया टॉप

इंटरमीडिएट की टॉपर है अंजलि मौर्य
भोड़सर गांव के छात्र ज्ञान प्रताप सिंह को मिला है दूसरा स्थान
कई और छात्रों ने पाया है स्थान
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में यूपी बोर्ड की संचालित हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार की दोपहर में घोषित हो गया। एक फिर छात्राओं ने छात्रों के ऊपर बाजी मारी। वहीं विकास खण्ड शहाबगंज के छात्र -छात्राओं ने भी जिले में स्थान पाकर गौरवान्वित किया। इस दौरान अभिभावकों बच्चों का मुंह मीठा कराकर खुशियां जाहिर कीं।

इस दौरान इण्टर मीडिएट की परीक्षा में भगवान दास इण्टर कालेज में सेमरा गांव की पढ़ने वाली छात्रा अंजलि मौर्य ने 94.60 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं श्री भोलानाथ इण्टर कालेज अलीपुर में भोड़सर गांव का पढ़ने वाला छात्र ज्ञान प्रताप सिंह ने 93.60 अंक पाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। भगवान दास इण्टर कालेज में एकौना गांव की पढ़ने वाली छात्रा रितिमा शशीधर ने 91.20 प्रतिशत अंक पाकर जिले में सातवां स्थान किया। वही इसी विद्यालय में मुजफ्फरपुर चकिया के पढ़ने वाले छात्र प्रथमेश मौर्य ने भी 90.20प्रतिशत अंक पाकर जिले में दशवां स्थान प्राप्त किया।
वहीं हाई स्कूल में दो छात्रों ने जिले में स्थान पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। गायत्री शिक्षण संस्थान में शेरपुर मुहम्मदाबाद चकिया के पढ़ने वाले छात्र विशाल कुमार जायसवाल ने 95.00 प्रतिशत अंक पाकर जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी विद्यालय में मुबारकपुर गांव के पढ़ने वाले छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने 94.67प्रतिशत अंक पाकर जिले में सातवां स्थान पाया। सभी ने विद्यालय के साथ अभिभावकों का नाम रोशन किया। वहीं अच्छे अंक से पास होने वाले छात्र छात्राओं के घर लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। लोग सबको मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*