जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बस थोड़ी देर में आ रहा है UP Board का रिजल्ट, यहां सबसे पहले मिलेगी जानकारी

आज, 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट और रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव लिंक से देखे जा सकेंगे।
 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट होगा जारी

10वीं व 12वीं के रिजल्ट एक साथ होंगे जारी

परिणाम जारी करने की सभी तैयारियां पूरी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम बस अब से थोड़ी देर में जारी होने जा रहा है। बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के मुताबिक बोर्ड का परिणाम मंगलवार को दोपहर बाद जारी कर दिया जाएगा। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। 

बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला ने कहा कि छात्र-छात्राओं को  upmsp.edu.in पर जाकर परीक्षा का परिणाम चेक करने का और डाउनलोड करने का मौका मिलेगा।  

आज, 25 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट और रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव लिंक से देखे जा सकेंगे। यदि किसी छात्रा या छात्रा को उम्मीद से कम प्राप्तांक मिलते हैं, तो वे अपनी कॉपियों की फिर से जांच या फिर से मूल्यांकन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए यूपीएमएसपी द्वारा ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजों की घोषणा के बाद उपलब्ध कराया जाएगा। इस विकल्प से परीक्षार्थियों के मार्क्स बढ़ने की संभावना रहती है।

UP Board

 

यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से चार मार्च तक किया गया था। बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 58 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था।   

यदि किसी तरह की कोई गलती होती है, तो दोबारा उस छात्र के मार्क्स बढ़ जाते हैं। इसके लिए छात्रों को स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होगा और जिस विषय की कॉपी री-चेक करानी है। उसके लिए फीस भी भरनी होगी।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के बोर्ड सचिव ने आधिकारिक सूचना सोमवार को जारी करके परिणाम किए जाने का औपचारिक एलान किया था। इसके बाद परिणामों की तारीख और समय के अपडेट का 58 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार समाप्त हो गया। इसी क्रम में परिणाम आज कुछ ही घंटे के बाद जारी कर दिए जाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*