तीसरे दिन सकुशल संपन्न हुयी पुलिस भर्ती परीक्षा, 7152 परीक्षार्थियों को देनी थी परीक्षा
आज भी 2852 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
केवल 2177 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी
सभी परीक्षार्थी सकुशल परीक्षा देकर वापस लौटे
चंदौली जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा तीसरे दिन के सकुशल संपन्न हो गए पूरे जिले में बनाए गए 10 केंद्रों पर 7152 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 2852 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पुलिस और प्रशासन के लोग दिन भर चौकस दिखे। इसके चलते कई सारे अभ्यर्थियों ने परीक्षा तो छोड़ी, लेकिन परीक्षा केंद्र पर आने वाले सभी परीक्षार्थी सकुशल परीक्षा देकर वापस लौट गए।
जानकारी में बताया जा रहा है कि जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में 7152 परीक्षार्थियों को अलग-अलग समय पर परीक्षा देना था, जिसमें 2852 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और केवल 4300 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह से तीसरे दिन भी भारी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
इस दौरान पहली पारी में 3576 अभ्यर्थियों की जगह 1453 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए और केवल 2123 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में जब परीक्षा शुरू की गई तो 3576 अध्यक्षों के सापेक्ष 1399 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए और केवल 2177 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
हालांकि प्रशासन में इस दौरान नकल विहीन और बेहतर तरीके से परीक्षा कराने के लिए शासन के दिशा निर्देश के मुताबिक तमाम उपाय किए थे और विभिन्न केंद्रों पर तैनात अधिकारी पूरी परीक्षा के दौरान चक्रमण करते रहे, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*