चंदौली जिले में चौथे दिन पुलिस परीक्षा खत्म, महिलाओं बढ़ रही है संख्या
10 केंद्रों में अब तक 28608 परीक्षार्थियों की हुयी परीक्षा
चौथे दिन के प्रथम पाली में 2162 ने दी परीक्षा
दूसरी पाली में पहुंचे केवल 2161 परीक्षार्थी
चंदौली जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुयी। जिले में बनाए गए 10 केंद्रों में अब तक 28608 परीक्षार्थियों की परीक्षा करायी गयी। जिसमें लगभग 50 से 55% परीक्षार्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। जिसमें 35 से 40% महिला कैंडिडेट भी शामिल हैं।
बता दें कि चंदौली जिले में पुलिस परीक्षा के चौथे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई, जिसके लिए जिले में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसमें केंद्र व्यवस्थापक, जोनल मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रभारी के साथ-साथ अन्य सहयोगी दलों के माध्यम से परीक्षा संपन्न कराई जा रही है।
आपको बता दें कि अब तक चार दिन की 8 पालियों में कुल 28,608 परीक्षार्थियों में से कुल 16,996 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 11,612 प्रत्याशी परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
आज के आंकड़े के अनुसार चौथे दिन के प्रथम पाली में 3576 परीक्षार्थियों में से 2162 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1414 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही साथ दूसरी पाली की परीक्षा में 3576 परीक्षार्थियों में से 2161 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित पाए गए और 1415 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिसमें केंद्रवार आंकड़ा कुछ इस प्रकार है...
प्रथम पाली में महेंद्र पॉलिटेक्निक केंद्र पर 192 परीक्षार्थियों में से 117 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए और 75 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। वहीं जीजीआईसी सैयदराजा में 192 परीक्षार्थियों में से 127 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 65 अनुपस्थित पाए गए। गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा में 384 परीक्षार्थियों में से 236 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए तथा 184 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में 480 परीक्षार्थियों में से 288 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए, जबकि 192 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में 600 परीक्षार्थियों में से 341 परीक्षार्थी उपस्थित मिले, जबकि 259 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं पंडित कमलापति त्रिपाठी पीजी कॉलेज में 240 परीक्षार्थियों में से केवल 155 उपस्थित पाए गए तथा 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा में 192 परीक्षार्थियों में से 104 परीक्षा दी, जबकि 88 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं सकलडीहा इंटर कॉलेज में 480 परीक्षार्थियों में से 297 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 183 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। सकलडीहा पीजी कॉलेज में 384 परीक्षार्थियों में से 237 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 147 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
दसवें परीक्षा केंद्र जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में 432 परीक्षार्थियों में से 260 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए। वहीं 172 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले भर के आंकड़े के अनुसार 3576 परीक्षार्थियों में से 2162 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 1414 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
इस प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा में 10 केंद्रों का आंकड़ा..
चंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में आवंटित 192 परीक्षार्थियों में से 115 परीक्षार्थी उसे उपस्थित रहे तथा 77 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं जीजीआईसी सैयदराजा में 192 परीक्षार्थियों में से 125 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ हीसाथ गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदरपुर में 384 परीक्षार्थियों में से 221 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 163 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए ।
महेंद्र पॉलिटेक्निक इंटर कॉलेज में 480 परीक्षार्थियों में से 284 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 196 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में 600 परीक्षार्थियों के स्थान पर 346 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 254 अनुपस्थित पाए गए।
पंडित कमलापति पीजी कॉलेज में 240 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी जिसमें 148 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। राजकीय महिला महाविद्यालय सैयद राजा में 192 परीक्षार्थी की परीक्षा होनी थी जिसमें 122 परीक्षार्थी उपस्थित थे और 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
सकलडीहा इंटर कॉलेज में कुल 480 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी जिसमें 304 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 176 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सकलडीहा पीजी कॉलेज में 384 परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी जिसमें 229 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 155 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही दसे परीक्षा केंद्र जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में 432 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी जिसमें 267 परीक्षार्थी उपस्थित उपस्थित पाए गए तथा 165 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे ।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि दसों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से चौथे दिन की परीक्षा संपन्न हो गई है और कल भी दो पारियों में परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद पुलिस भर्ती की परीक्षा संपन्न हो जाएगी।
वहीं आपको बता दें कि पुलिस भर्ती परीक्षा में अब देखने को मिल रहा है कि महिलाओं की संख्या इसमें ज्यादा दिखाई दे रही है, जबकि अनुपस्थित लोगों में पुरुष वर्ग के छात्र अधिक अनुपस्थित पाए जा रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*