दो पालियों में कुल 3044 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, पहले दिन परीक्षा संपन्न
दिनभर घूमते रहे डीएम-एसपी
कंट्रोल रूम में भी जाकर देखी परीक्षा केंद्रों की स्थिति
पहले दिन की परीक्षा सकुशल हुई सम्पन्न
चंदौली में आज जनपद के 10 केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिना किसी दुर्व्यवस्था के सकुशल सम्पन्न हो गई। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 7152 परीक्षार्थियों में से 3044 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी। केंद्रों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा और सतर्कता के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई थी। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से आला अधिकारी ने सभी केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की निगरानी भी की।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था व शुचिता के साथ परीक्षा कराने के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए।
उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की थी। इसके बावजूद, कई अभ्यर्थी रेल मार्ग या निजी साधनों से भी यात्रा करते देख गए। जिससे रोडवेज बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और सड़क मार्गों पर भारी भीड़-भाड़ होने की संभावना बनी रही। उसको लेकर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।
शासन के मंशानुरूप पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 को जनपद में निर्धारित 10 परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष और शुचिता पूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु DIG ओ पी सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक अदित्य लांघे ने भ्रमण कर गेट एवं चेकिंग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, क्लॉक रूम, बायोमैट्रिक जांच, सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम सहित अन्य का भ्रमण कर व्यवस्था देखी गई।
इन विद्यालयों में आयोजित हुई परीक्षा
चन्दौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कालेज, गांधी राष्ट्रीय विद्या मंदिर सदलपुरा, जीजीआईसी व नेशनल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा, सकलडीहा पीजी कालेज व सकलडीहा इंटर कालेज पर आयोजित हुई परीक्षा।
इन दस परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली में कुल मिलाकर 3576 अभ्यर्थियों को अलग-अलग परीक्षा देना था। पहली पाली में 3576 के सापेक्ष 2032 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1544 अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरे पाली में 3576 के सापेक्ष अनुपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1500 पायी गयी। इस तरह से आज सभी केंद्रों पर कुल मिलाकर 7152 के सापेक्ष 4108 ने परीक्षा दी और 3044 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*