दूसरे दिन की पुलिस परीक्षा सकुशल संपन्न, 2887 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
चंदौली में पुलिस भर्ती परीक्षा 2024
पहली पारी में 1470 परीक्षार्थी लापता
दूसरी पारी में 1417 अभ्यर्थी ने छोड़ी परीक्षा
चंदौली जिले में हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के दूसरे दिन भी परीक्षा छोड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अधिक रही। 7152 में से केवल 4265 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। आज चंदौली जनपद में पहली पारी में 1470 और दूसरी पारी में 1417 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही साथ दूसरे दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई।
जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन सभी 10 केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई। आज परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में 3576-3576 अभ्यर्थियों को अलग अलग-अलग दोनों पारियों में परीक्षा देना था। पहली पारी में 3576 अभ्यर्थियों में से केवल 2106 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 1470 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा दूसरी पाली की परीक्षा में 3576 अभ्यर्थियों में से 2159 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस पारी में कुल 1417 अभ्यर्थी लापता रहे।
बताया जा रहा है कि चाक-चौबंद व्यवस्था होने के कारण और किसी भी प्रकार की नकल न होने की वजह से परीक्षा छोड़ने वाले लोगों की संख्या अधिक बताई जा रही है। वहीं जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही मॉनिटरिंग की वजह से आज सकुशल तरीके से परीक्षा खत्म हो गयी। दूसरे दिन की दोनों पालियों की परीक्षा संपन्न कराने के लिए दिनभर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी केंद्रों पर चक्रमण करते रहे और नकल विहीन सफल परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुझाव देते रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*