जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऐसे होगी चंदौली में पुलिस भर्ती परीक्षा, 9 परीक्षा केंद्रों पर होंगे 3576 परीक्षार्थियों

चंदौली जिले में 23 अगस्त से दो चरणों में पांच दिनों तक होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चंदौली पॉलिटेक्निक के साथ साथ तीन महाविद्यालयों और छह माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
 

चंदौली में 23 अगस्त से दो चरणों में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

नकल विहीन परीक्षा संपन्न करने के लिए प्रशासन है अलर्ट

चंदौली में बनाए गए हैं 9 परीक्षा केंद्र, 3576 परीक्षार्थियों होंगे शामिल

तैयारी में जोरों शोरों से जुटा है प्रशासन

चंदौली जिले में 23 अगस्त से दो चरणों में पांच दिनों तक होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चंदौली पॉलिटेक्निक के साथ साथ तीन महाविद्यालयों और छह माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। इन केंद्रों में सीसी कैमरों की निगरानी में 3576 परीक्षार्थी देंगे। प्रशासन परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।


इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी शशि भूषण ने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए कुल दस केंद्र बनाए गए है। इनमें चंदौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदाराजा, गांधी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सदलपुरा, नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा, सकलडीहा इंटर कॉलेज, जिला पंचायत इंटर कॉलेज, सकलडीहा पीजी कॉलेज, पंडित कमला पति त्रिपाठी पीजी कॉलेज और राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा जैसे शामिल हैं, जिनको केन्द्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर पहले चरण में 23 से 25 अगस्त और दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी।


जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 3576 अभ्यर्थी शामिल होंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। केंद्र पर प्रवेश के दौरान कड़ाई से जांच की जाएगी। सभी केंद्रों पर सीसी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने अपने सेंटर का नक्शा तैयार करने को कहा गया है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके पहले जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग करके इस संदर्भ में तैयारी के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*