जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब घर बैठे QR कोड से बनें वोटर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

भारत निर्वाचन आयोग ने आनलाइन आवेदन के लिए क्यूआर कोड फार वोटर हेल्पलाइन एप जारी किया है। इसके जरिए अब मतदाता सूची में पंजीकरण, संशोधन व नाम चेक कर सकते हैं।
 

अगर आप भी बनना चाहते हैं वोटर

तो QR कोड का करें इस्तेमाल

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू

 

चंदौली जिले में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। वर्तमान समय में विशेष अभियान चलाकर नए वोटरों को मतदाता सूची में दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग ने आनलाइन आवेदन के लिए क्यूआर कोड फार वोटर हेल्पलाइन एप जारी किया है। इसके जरिए अब मतदाता सूची में पंजीकरण, संशोधन व नाम चेक कर सकते हैं। इससे वोटरों को बूथों पर जाने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। वह ऐप के जरिए स्कैन कर घर बैठे ही वोटर बनकर लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी दर्ज करा सकते हैं।

आपको बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चार, पांच, 25 व 26 नवंबर के अलावा दो और तीन दिसंबर को अभियान की विशेष तिथि निर्धारित की गई है। ताकि एम मतदाता बूथ पर पहुंचकर उपस्थित बीएलओ को आवेदन देकर सूची में अपना नाम दर्ज करा सकें। साथ ही मतदाता सूची में संशोधन व मृतकों के नाम काटने की कार्रवाई की जा सकें। युवा पीढ़ी की मोबाइल में अधिक दिलचस्पी को देखते हुए पहली बार भारत निर्वाचन आयोग ने एक क्यूआर कोड फार वोटर हेलालाइन प्रेम जारी कर दिया है। इसपर स्कैन कर नए वोटर सीधे नाम जोड़ने की प्रक्रिया कर सकते हैं।

 इसके अलावा अन्य मतदाता भी संशोधन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसके जरिए युवाओं को आयोग की तरफ से चुनावी गतिविधि से जोड़ा भी जा रहा है। इस पोर्टल के शुरू होने के बाद से युवाओं सहित स्मार्ट फोन का उपयोग करने वाले मतदाताओं को सुविधा हो गई है। युवाओं को कार्यालय व बूथों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है।

use QR code


इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी चारों विधानसभा में बने बूथ पर बीते दिनों चलाए गए विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में कुल 5939 मतदाता आवेदन कर सूची में नाम दर्ज करा चुके हैं। इसमें 2750 नए मतदाता और 2006 महिला वोटर और चार दिव्यांग मतदाता शामिल रहे। वहीं 1251 मृतक, 329 शिफ्टेड और 294 डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम सूची से हटाने के लिए आवेदन किए हैं। जबकि संशोधन के लिए 257 मतदाताओं ने आवेदन प्राप्त हुआ है। 

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित की गई विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान जिले मैं दावे व आपत्तियां प्राप्त की जा रही है। नए वोटरों का नाम मतदाता लिस्ट में जोड़ा जा रहा है। संशोधन व किसी के मृत होने पर सूची से हटाने की भी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए मतदाताओं को बकाएदे जागरूक किया जा रहा है। आयोग ने आनलाइन आवेदन के लिए क्यू आर कोड फार हेल्पलाइन ऐप भी जारी किया है। इसपर स्कैन कर वोटर लिस्ट में पंजीकरण, संशोधन व नाम चेक किया जा सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*