जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारी पूरी, ऐसे रखी जाएगी पैनी नजर

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाने को लेकर हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं।
 

परीक्षा की कंट्रोल रूम के जरिए होगी निगरानी

जिला व लखनऊ में भी बने हैं कंट्रोल रूम

जिले के इन 10 केंद्रों पर होगी परीक्षा  

 

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता बनाने को लेकर हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जिले में बने सभी सेंटरों पर होने वाली परीक्षा की निगराने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर भी एक-एक कक्षों में नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

 इसके अतिरिक्त लखनऊ कंट्रोल रूम से भी परीक्षा केंद्रों पर नजर होगी। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में है।

चंदौली जिले में 10 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें चंदौली पालीटेक्निक कालेज, पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के अलावा सैयदराजा में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज, नेशनल इंटर कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, सदलपुरा स्थित गांधी राष्ट्रीय इंटर कालेज और सकलडीहा इंटर कालेज व पीजी कालेज शामिल है। इन केंद्रों पर कुल 3576 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से सायं पांच बजे तक होगी। 

जिला व पुलिस प्रशासन ने नकलविहीन, पारदर्शिता और शांति पूर्वक परीक्षा कराने को लेकर हर स्तर से तैयारी कर ली है। वहीं ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन के गाइडलाइन के अनुसार निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी तैनात रहेंगे। वहीं पुलिस प्रभारी के अलावा काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी रहेगी। सभी केंद्रों पर परीक्षा के दौरान गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसमें क्षेत्राधिकारी को नोडल बनायागया है। वहीं सभी सेंटरों पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। ताकि परीक्षा कक्षों की गतिविधि देखी जा सके।

 इसके अतिरिक्त लखनऊ में बने कंट्रोल रूम से भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। सभी सेंटरों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानों पर बकाएदे जांच पड़ताल भी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा प्रबंध, बसों की व्यवस्था, साफ-सफाई और निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। ताकि कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने से वंचित न रहे। साथ ही उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबंधित


चंदौली जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए स्थापित केंद्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। मोबाइल को बाहर ही रखवा दिया जाएगा। सभी सेंटरों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा के आधे ष्घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी दशा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों की बकाएदे तलाशी लेने के साथ ही प्रवेश पत्र एवं चेहरे का अच्छे से मिलान भी किया जाएगा।

परिवहन निगम की बसों में परीक्षार्थियों के लिए यात्रा मुफ्त


प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है। बावजूद इसके कई अभ्यर्थी रेल मार्ग या निजी साधनों से भी यात्रा करेंगे। इससे अभ्यर्थियों की आवास व्यवस्था, भोजन और पेयजल की व्यवस्था, परीक्षा केन्द्रों के आसपास, होटलों, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशनों, बस स्टापों, चौराहों, मंदिरों, पार्कों और मैदानों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए सभी थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*