उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 सकुशल संपन्न, सभी को सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को नकल विहीन, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु डीआईजी ओ.पी. सिंह ने जिले के जिला मजिस्ट्रेट व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया गया, जिससे जिले में परीक्षा अच्छे तरीके से संपन्न हो गयी।
20 केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा के दूसरे दिन की प्रथम पाली और दूसरी पाली की परीक्षा जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने से जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमण किया। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व डीआईजी ओ.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार द्वारा जनपद में सकुशल परीक्षा संपन्न कराने वाले लोगों को बधाई दी।
जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर एक-एक केन्द्र का हाल जानने की कोशिश की। इस दौरान जिलाधिकारी व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों में बनाये गये कन्ट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा चल रही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में लगे स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट ने भी उक्त परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन कराने के साथ-साथ सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर शांन्ति व्यवस्था बनाये रखने में सभी का प्रयास सुनिश्चित किया।
जिलाधिकारी ने सभी पुलिस व जिला प्रशासन के ड्यूटी में लगे अधिकारियों, केन्द्र व्यवस्थापकों व सम्बन्धित कालेज के प्रधानाचार्यों को परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने, दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया, जिससे बिना किसी गड़बड़ी के परीक्षा संपन्न हुयी। इसके लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सबको बधाई दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*