वैभव सिंह ने की स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात , चंदौली के लिए मांगा एम्स
हरिओम हॉस्पिटल के निदेशक ने जेपी नड्डा को दी बधाई
चंदौली जिले के लिए एम्स जैसी सुविधा की मांग
चंदौली जिले पर ध्यान देने की अपील
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल गठन और मंत्रालयों के वितरण के बाद जैसे-जैसे मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग का चार्ज लिया है, वैसे-वैसे मंत्रियों की जान पहचान वाले लोगों के द्वारा शुभकामना संदेश और बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बधाई देने के साथ-साथ अपने इलाके के लिए कुछ जरूरी सरकारी सुविधाएं भी मांग रहे हैं।
कुछ ऐसा ही प्रयास चंदौली जिले के एक चिकित्सालय के निदेशक ने किया है, जिसने चंदौली जिले में एम्स जैसी सुविधा देने की मांग की है, ताकि जनपदवासियों के साथ साथ बिहार के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा व सुविधा मिल सके।
चंदौली जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विवेक सिंह के छोटे भाई और हरिओम हॉस्पिटल के निदेशक वैभव सिंह ने बुधवार को भारत सरकार के नव नियुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान वैभव सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से चंदौली जिले में एम्स जैसी सुविधा देने की मांग की, जिससे जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके।
वैभव सिंह ने बताया कि हमारी मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने विचार करने की बात कही है। साथ ही चंदौली जिले के लिए अन्य सुविधाओं पर मदद करने का भरोसा दिलाया है।
वैभव सिंह ने आगे कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हम सभी लोग अपने गृह जनपद में अच्छी से अच्छी सुविधा व व्यवस्था का माहौल बनाएं, ताकि हमारा मोहल्ले, हमारा गांव, हमारा जिला बेहतर बन सके। जब जिला बेहतर होगा तो प्रदेश और देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे पाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*