जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज शुरू होगा वन महोत्सव कार्यक्रम, एक साथ लगेंगे 42 लाख पौधे

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस अभियान के तहत रविवार को एक साथ 42 लाख 800 पौधों का लगाए जाने की योजना है। जिले के प्रभारी व सूबे के उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल भी शामिल होंगे। इस अभियान में वन विभाग 25.11
 
आज शुरू होगा वन महोत्सव कार्यक्रम, एक साथ लगेंगे 42 लाख पौधे

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस अभियान के तहत रविवार को एक साथ 42 लाख 800 पौधों का लगाए जाने की योजना है। जिले के प्रभारी व सूबे के उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल भी शामिल होंगे।

इस अभियान में वन विभाग 25.11 लाख पौधे लगवाएगा। जबकि अन्य 26 विभाग 16.97 लाख पौधों का रोपण करेंगे। पौधरोपण की प्रगति जानने के लिए जिला प्रशासन ने नौ जोनल मजिस्ट्रेट और 108 नोडल अफसरों को तैनात किया है। पौधारोपण के प्रगति की हर घंटे रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

शासन ने जिले में 42 लाख 800 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। इसमें वन विभाग सर्वाधिक 25 लाख 11 हजार पौधों का रोपण कराएगा। जबकि ग्राम्य विकास विभाग 9.38 लाख, पंचायती राज 2.21 लाख व कृषि विभाग 1.19 लाख पौधे रोपित कराएगा। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, रेशम, बिजली, राजस्व समेत अन्य विभाग भी सार्वजनिक स्थानों पर चार लाख 11 हजार 800 पौधों का रोपण करेंगे।

पौधारोपण का कार्य जिले के प्रभारी मंत्री व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल सुबह सात बजे नौगढ़ स्थित सीआरपीएफ कैंप में पौधा लगाकर शुभारंभ करेंगे। शाम पांच बजे तक पौधारोपण का कार्यक्रम चलेगा। ब्लाक स्तर पर तैनात जोनल मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी भ्रमण कर पौधारोपण अभियान की प्रगति जानेंगे। साथ ही हर घंटे प्रगति रिपोर्ट सीडीओ को भेजेंगे। सीडीओ कार्यालय से रिपोर्ट डीएफओ को भेजी जाएगी। डीएफओ कार्यालय शासन को रिपोर्ट भेजेगा।

सीडीओ ने विभागाध्यक्षों को शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। उप प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुरूप नर्सरी से पौधे उपलब्ध करा दिए गए हैं। किसी तरह की दिक्कत होने पर सीधे फोनकर जानकारी ली जा सकती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*