जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूपी और बिहार के बीच दोस्ती का जंगल, आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए 'मित्र वन' लगाने का प्लान​​​​​​​

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए दोनों राज्यों की सीमा पर "मित्र वन" विकसित करने की योजना है।
 

चकिया के लतीफशाह में तीन हेक्टेयर लगेगा मित्र वन

उत्तर प्रदेश और बिहार की विभिन्न प्रजातियों के लगेंगे पौधे

  4800 पौधे लगाकर निगरानी करेंगे दोनों राज्यों के वनकर्मी

चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए दोनों राज्यों की सीमा पर "मित्र वन" विकसित करने की योजना है। इसके तहत चकिया के लतीफशाह में तीन हेक्टेयर क्षेत्रफल में उत्तर प्रदेश और बिहार की विभिन्न प्रजातियों के 4800 पौधे लगाए जाएंगे। इसकी निगरानी दोनों राज्यों के वन विभाग के कर्मचारी करेंगे।


उत्तर प्रदेश वन विभाग यूपी और बिहार के बॉर्डर पर "मित्र वन" स्थापित करने की योजना को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना है, बल्कि दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाने और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में
मदद मिलेगी।


वही काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के अंतर्गत चकिया रेंज के लतीफशाह में तीन हेक्टेयर क्षेत्रफल में मित्र वन तैयार किया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश और बिहार की विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे। यह कदम दोनों राज्यों के वनस्पतियों के संरक्षण और संवर्धन में अहम भूमिका निभाएगा। इसके पहले वन विभाग नगर वन, शक्ति वन, और नंदन वन जैसी परियोजनाओं को मूर्त रूप देकर, धरती को हरा-भरा बनाने और लोगों को शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने में सफल रही हैं।


इस सम्बंध में चंदौली के डीएएफओ दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि मित्र वन योजना के तहत लतीफशाह में प्रारंभिक चरण में 4800 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। मित्र वन के शुभारंभ के लिए बिहार सरकार के मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*