जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

1355 रुपये में बाबा बैद्यनाथ का कर सकेंगे दर्शन के लिए यात्रा, वाराणसी-देवघर के बीच इन स्टेशनों पर होगी वंदे भारत की ठहराव ​​​​​​​

वाराणसी से बड़ी संख्या में रेल यात्रियों का इंतजार खत्म होने वाला है। 16 सितंबर से विश्वनाथ धाम से बाबा वैजनाथ (देवघर) धाम का रिश्ता मजबूत करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रफ्तार भरेगी। 
 

1355 रुपये में देवघर पहुंचाएगी वंदे भारत

नियमित संचालन की तैयारी

आठ कोच वाली ट्रेन भरेगी रफ्तार

तीन घंटे में गया और सात घंटे 20 मिनट में पहुंचेगी बाबा धाम

वाराणसी से बड़ी संख्या में रेल यात्रियों का इंतजार खत्म होने वाला है। 16 सितंबर से विश्वनाथ धाम से बाबा वैजनाथ (देवघर) धाम का रिश्ता मजबूत करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रफ्तार भरेगी। 

आपको बता दें कि रेल प्रशासन ने वाराणसी से देवघर का चेयरकार किराया 1355 रुपये और गया तक का किराया 755 रुपये निर्धारित कर दिया है। एक्जीक्यूटिव श्रेणी के आरक्षण टिकट से गया जाने के लिए 1405 रुपये और देवघर जाने के लिए 2415 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 15 सितंबर को उद्घाटित ट्रेन देवघर से चलकर रात में वाराणसी पहुंचेगी, जहां उसका कैट पर रेल अफसर स्वागत करेंगे।

बताते चलें कि सबसे ज्यादा 20 मिनट पीडीडीयू जंक्शन पर होगा ठहराव:  वाराणसी से देवघर के बीच 456 किमी. की दूरी निर्धारित करने में वंदे भारत का सबसे ज्यादा ठहराव 20 मिनट (सुबह 6.50 बजे पहुंचकर 7.10 बजे रवाना होगी)  का ठहराव पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर होगा।

इसके बाद सासाराम में दो मिनट (सुबह 6.15 और 6.17 बजे) , गया में पांच मिनट (सुबह 9.25 और 9.30 बजे) , नवादा में दो मिनट (सुबह 10.05 और 10.07 बजे) , कियूल में दो मिनट (सुबह 10.53 और 10.55 बजे) , जसीडीह में दो मिनट (दोपहर में 1.15 और 1.17 बजे)  ठहराव के बाद दोपहर में एक बजकर 40 मिनट बजे देवघर पहुंच जाएगी। यही वंदे भारत वापसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 10 मिनट रुकेगी।

 इन स्टेशनों पर होगी ठहराव

* पीडीडीयू जंक्शन ।

* सासाराम जंक्शन।

* गया जंक्शन।

* नवादा

* कियूल जंक्शन

* जसीडीह जंक्शन।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*