जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रांची और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत का बदल गया टाइम टेबल

दिनांक 3 दिसंबर 2024 से इस वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में बदलाव करते हुए इसे गुरूवार के बदले मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छः दिन परिचालित की जाएगी।
 

जानिए किस दिन नहीं चलेगी वंदे भारत

वंदे भारत ट्रेन का क्यों बदला टाइम टेबल

मंगलवार को नहीं चलेगी यह वंदे भारत

रांची और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल बदल दिया गया है। यह ट्रेन कोडरमा गया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते रांची और वाराणसी के बीच चलती है। नई जानकारी के मुताबिक अब यह ट्रेन सप्ताह में पहले की तरह 6 दिन चलेगी, लेकिन इसके न चलने के दिन में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब गुरुवार के बदले मंगलवार को नहीं चलेगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह की 6 दिन यह ट्रेन वाराणसी से रांची के बीच चलेगी।

चंदौली जिले के जिले पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के रास्ते गुजरने वाली रांची और वाराणसी के मध्य परिचालित की जाने वाली 20887/20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के दिनों में बदलाव किया करने का निर्णय लिया गया है ।

 Vande Bharat running

वर्तमान में यह वंदे भारत एक्सप्रेस गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य छः दिन परिचालित की जा रही है। दिनांक 3 दिसंबर 2024 से इस वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में बदलाव करते हुए इसे गुरूवार के बदले मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छः दिन परिचालित की जाएगी।

18 मार्च से ट्रेन 02887 रांची – वाराणसी वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके लिए नियमित रूप से बुकिंग जारी है। इस ट्रेन में वातानुकूलित चेयर कार के 07 कोच एवं वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव चेयर कार का एक कोच है।

रांची से वाराणसी तक यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2725 रुपये (भोजन के साथ) व 2325 रुपये (बिना भोजन के) और चेयरकार के लिए 1505 रुपये (भोजन के साथ ) व 1160 रुपये (बिना भोजन के) का किराया भुगतान करना होता है।  इसमें यात्रियों को सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना परोसा जाता है।

वहीं वाराणसी से रांची वापसी के दौरान एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2675 रुपये (भोजन के साथ) व 2325 रुपये (बिना भोजन के) और चेयरकार के लिए 1450 रुपये (भोजन के साथ ) व 1160 रुपये (बिना भोजन के) का किराया भुगतान करना होता। इसमें यात्रियों को शाम में चाय और रात्रि का खाना का दिया जाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*