जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पकड़ा गया वंदे भारत का पत्थरबाज, इसलिए करते हैं पत्थरबाजी

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों की तलाश में जुटी एटीएस को उस समय भारी सफलता हाथ लगी है और उसने पत्थर बाजी की घटना में शामिल रहे शाहिद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
 

एटीएस की फील्ड यूनिट को मिली सफलता

भागलपुर का रहने वाला शाहिद अरेस्ट

इसलिए गैंग के लोग फेंकते हैं ट्रेन पर पत्थर

 

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों की तलाश में जुटी एटीएस को उस समय भारी सफलता हाथ लगी है और उसने पत्थर बाजी की घटना में शामिल रहे शाहिद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और कार्रवाई के लिए आरपीएफ को सौंप दिया है।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि एटीएस ने अपने कई स्रोतों से जानकारी जुटाकर पता लगाया कि मुगलसराय इलाके में रहने वाला हुसैन उर्फ शाहिद पत्थरबाजी की घटना में शामिल था। मूल रूप से बिहार का रहने वाला शाहिद फिलहाल मुगलसराय में किराए का मकान लेकर रह रहा था।

 एटीएस की फील्ड यूनिट में पूछताछ के लिए जब उसे उठाया तो पूरी घटना का खुलासा हुआ। पूछताछ में हुसैन ने बताया है कि उसके गिरोह का मुख्य उद्देश्य वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करना और ट्रेन की स्पीड को कम करना था, ताकि गाड़ी धीरे होने से गेट व खिड़कियों के पास बैठे यात्रियों के सामान चोरी करने या छीनने का उनको मौका मिल सके। उसका कहना था कि जब गाड़ी धीरे होती है तो गेट और खिड़कियों के पास बैठे यात्रियों से मोबाइल और अन्य कीमती सामान छीन लेते हैं।

 पुलिस ने बताया कि एटीएस के द्वारा पूछताछ के बाद हुसैन उर्फ शाहिद को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल व्यासनगर को सुपुर्द कर दिया गया है। अब आरपीएफ के द्वारा इस मामले में आवश्यक विधि कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
 
 पकड़े गए पत्थरबाज के बारे में जानकारी मिली है कि मोहम्मद हुसैन उर्फ शाहिद मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले का रहने वाला है और वर्तमान समय में वह मुगलसराय क्षेत्र के चोरहट गांव में पुरानी बस्ती पड़ाव के नजदीक रह रहा था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*