4 सांसदों व 3 विधायकों ने किया वंदे भारत का स्वागत, काशी के लिए किया रवाना
बाबा विश्वनाथ धाम से बाबा बैजनाथ धाम को जोड़ेगी वंदे भारत
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व साधना सिंह रहीं मौजूद
चंदौली के सपा सांसद भी कार्यक्रम में पहुंचे
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर काशी विश्वनाथ और बाबा बैद्यनाथ धाम को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया गया। मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा भाजपा के भदोही सांसद और सपा के चंदौली सांसद के साथ भाजपा के 3 विधायकों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए वाराणसी की ओर रवाना किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया था, जिसमें से एक ट्रेन वाराणसी जनपद तक आएगी और झारखंड के देवघर को वाराणसी से जोड़ेगी, जिससे काशी विश्वनाथ और बाबा बैजनाथ धाम को जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी।
चंदौली के पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह व साधना सिंह के साथ ही वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह के साथ भदोही के सांसद डॉ. विनोद बिंद नेतृत्व में वंदे भारत ट्रेन का गांजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने इसे चंदौली व बनारस के लोगों के लिए खास सौगात कहा और इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर देवघर से चलकर वाराणसी तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन रविवार को देर शाम निर्धारित समय से देर पर पहुंची। इसका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी के जनपद की निवासी राज्य सभा सांसद दर्शना सिंहऔर साधना सिंह तथा भदोही के सांसद विनोद बिंद के साथ चंदौली के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह भी शामिल रहे।
वहीं जुटे सभी लोगों ने ट्रेन के को हरी झंडी दिखाकर वाराणसी के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद है जो बाबा बैद्यनाथ से बाबा विश्वनाथ तक दो ज्योतिर्लिंगों से जोड़ने वाली बंदे भारत जैसे हाईटेक ट्रेन को चलकर आध्यात्मिक राष्ट्रवाद का संदेश दिया है।इस ट्रेन से लोगों को सुविधा मिलेगी।
वही भदोही के सांसद विनोद बिंद ने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी की कृपा से देवधर से बनारस को जोड़ने के लिए एक और बंदे भारत यहां के लोगों को आध्यात्मिक एवं व्यापारीक कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए मिली है। राज्य सभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि हम जनपद एवं प्रदेश की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं उनको धन्यवाद देते हैं कि वंदे भारत जैसी ट्रेन को चलाकर बाबा विश्वनाथ से बाबा बैद्यनाथ तक जोड़ने का काम किए हैं।
रेलवे की तरफ से स्टेशन पर स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई थी,इसमें पक्ष विपक्ष के सभी लोगों को आमंत्रण दिया गया था। हालांकि समाजवादी पार्टी के सांसद व वीरेंद्र सिंह झंडी दिखाने के बाद निकल गए।
इस अवसर पर मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल, चकिया के विधायक कैलाश आचार्य तथा भाजपा अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सकलडीहा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव सहित कई गणमान व्यक्ति शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*