सहकारी संघ के निर्विरोध सभापति बनाए गए वंशलोचन,उपसभापति विशाल
चंदौली जिले के ब्लॉक शहाबगंज में सहकारी संघ शहाबगंज का निर्वाचन शुक्रवार को शांति पूर्ण ढंग से चुनाव अधिकारी अनिल कुमार सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जहां शहाबगंज,खरौझा व इलिया संघ के नौ सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान सर्वसम्मति से वंशलोचन को सभापति के लिए व उपसभापति के लिए विशाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जहां किसी अन्य प्रत्याशियों के नामांकन नहीं करने से दोनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए।इसी के साथ सर्वसम्मति से क्रय विक्रय चकिया के लिए उर्मिला, जयनारायण, वंशलोचन व उमाशंकर को भेजा गया।

वही जिला सहकारी बैंक के लिए वीरेंद्र,रामसरुप, विनोद व उमाशंकर का चयन किया गया।डीसीडीएफ प्रतिनिधि के लिए साधना व शशी कुमार तथा इफको प्रतिनिधि में अरुण कुमार,जिला उपभोक्ता संघ में जयनारायण, सदस्य औराई मिल के लिए विरेन्द्र प्रसाद,डीसीएफ के लिए अरुण कुमार व विशाल का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
इस दौरान नवागत सभापति वंशलोचन मौर्य ने कहां कि किसानों के साथ मिलकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ी जायेगी। निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा होने पर सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






