जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजघाट पुल पर 24 दिसंबर के बाद वाहनों की नो एंट्री की तैयारी, मुगलसराय से वाराणसी जाने वालों को अब काटना होगा 10 किमी चक्कर

वाराणसी-चंदौली को जोड़ने वाले राजघाट पुल पर एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के चलते 24 दिसंबर के बाद वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। केवल पैदल यात्री ही पुल पार कर सकेंगे। जानिए एंबुलेंस और निजी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट क्या हैं।

 
 

राजघाट पुल पर सिर्फ पैदल यात्री कर सकेंगे आवाजाही

ड्रेनेज स्पाउंट और एक्सपेंशन ज्वाइंट का होगा मरम्मत कार्य

24 दिसंबर के बाद कभी भी लागू हो सकता है डायवर्जन

मुगलसराय से वाराणसी जाने वालों को 10 किमी का चक्कर

एम्बुलेंस और बीएचयू जाने वाले वाहनों के लिए खास रूट

 

वाराणसी और चंदौली जिले की जीवनरेखा कहे जाने वाले राजघाट पुल (मालवीय पुल) पर आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। पुल के ड्रेनेज स्पाउंट और एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के चलते अब इस मार्ग को 'नो व्हीकल जोन' घोषित करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर के बाद कभी भी नया डायवर्जन प्लान लागू किया जा सकता है, जिसके बाद पुल से केवल पैदल यात्रियों को ही गुजरने की अनुमति होगी।

ट्रैफिक दबाव के चलते बदला गया फैसला
विदित हो कि राजघाट पुल की मरम्मत का कार्य दो दिन पहले ही शुरू होना था, लेकिन वाराणसी के भीषण ट्रैफिक दबाव और प्रशासनिक चुनौतियों के कारण इस योजना को तात्कालिक रूप से टालना पड़ा। पीडब्ल्यूडी और यातायात विभाग की संयुक्त बैठक के बाद अब यह तय किया गया है कि रूट डायवर्जन की पूरी तैयारी और वैकल्पिक रास्तों को व्यवस्थित करने के बाद ही काम शुरू किया जाए।

क्या रहेगा नया डायवर्जन रूट?
प्रशासन द्वारा तैयार किए गए नए खाके के अनुसार, दोपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों को रामनगर-सामनेघाट पुल की ओर मोड़ा जाएगा। वहीं, भारी मालवाहक वाहनों, ट्रैवलर और स्कूली बसों को रामनगर टेंगरा मोड़ बाईपास से होकर गुजरना होगा। यातायात पुलिस यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि इस बदलाव से सामनेघाट पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

मरीजों और एंबुलेंस के लिए विशेष व्यवस्था
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर जाने वाले गंभीर मरीजों और एंबुलेंस के लिए विशेष कॉरिडोर की योजना बनाई गई है। एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा के मुताबिक, एंबुलेंस और छोटे वाहनों को लौटूवीर पुलिया अंडरपास से होते हुए रविदास मंदिर मार्ग के जरिए बीएचयू और भगवानपुर की ओर निकाला जाएगा। इसके अलावा डाफी टोल प्लाजा, मूड़ादेव मार्ग और हाइवे स्थित अमरा अखरी के रास्ते भी आवाजाही सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मुगलसराय से वाराणसी जाने वालों की बढ़ेगी मुश्किल
राजघाट पुल के बंद होने का सबसे बड़ा असर मुगलसराय (पीडीडीयू नगर) और वाराणसी के बीच सफर करने वाले आम लोगों पर पड़ेगा। वर्तमान में इस मार्ग से रोजाना लगभग 800 ऑटो और ई-रिक्शा संचालित होते हैं, जो पूरी तरह बंद हो जाएंगे। इससे यात्रियों को लगभग 10 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर शहर में प्रवेश करना होगा। आंकड़ों के मुताबिक, इस पुल से प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोग गुजरते हैं, जिन्हें मरम्मत कार्य संपन्न होने तक भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

अधिकारियों का मंथन जारी
एडीसीपी यातायात ने बताया कि डायवर्जन को लेकर कोतवाली, लंका और रामनगर सर्किल के अधिकारियों के साथ गहन मंथन चल रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि जनता को अधिक समय तक परेशानी न हो। 24 दिसंबर के बाद कभी भी आधिकारिक आदेश जारी होते ही पुलिस बल मुस्तैद कर दिया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*