जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बनारस की सीमा पर हो रही अवैध प्लाटिंग, फिर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

जोनल अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि सभी कॉलोनियों का नक्शा और लेआउट पास कराना जरूरी होता है। यहां पर ऐसा नहीं कराया गया है और इस तरह का निर्माण कर अवैध माना जाता है।
 

अवैध रूप से प्लाटिंग और कॉलोनाइजरों पर एक्शन

जोनल अधिकारी गौरव सिंह की कार्रवाई

चांदीतारा व सेमरा गांव में ढहाई गयी अवैध प्लाटिंग

  अवैध कॉलोनाइजरों में मचा है हड़कंप

 चंदौली जिले में अवैध रूप से प्लाटिंग और कॉलोनाइजरों की मिली भगत से बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के बड़े स्तर पर प्लाटिंग करने का खेल खेला जा रहा है और इस तरह की शिकायत आने के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण अपने ओर से बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है।  एक बार फिर वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को पद कॉलोनाइजरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चांदीतारा और सेमरा गांव में करीब 11 बीघे में बन रही है अवैध कॉलोनी और उसके प्लाटों की बाउंड्री वालों को जेसीबी से ढहा दिया गया और इस तरह के कार्य में शामिल होने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही गई।

 वाराणसी विकास प्राधिकरण की इस कार्यवाही से वाराणसी जिले की सीमा से सटे कई स्थानों पर बना रही कॉलोनी और कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा रहा है।

VDA  bulldozer

जानकारी में बताया जा रहा है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी गौरव सिंह ने पुलिस बल के साथ चांदीतारा गांव के इलाके में पहुंचे, जहां पर सुजीत कुमार यादव के द्वारा अवैध रूप से तीन बीघे जमीन में कॉलोनी बनाकर प्लाटों की बाउंड्री कराई जा रही थी। इस सभी निर्माण कार्य को जेसीबी से ढहा दिया गया। इसके बाद टीम ने सेमरा गांव का रुख किया और वहां के सीवान में बन रही कॉलोनी की जांच पड़ताल करने पहुंचे, जहां पर बृजेश सिंह की  आठ बीघा जमीन पर बना रही अवैध रूप से कॉलोनी और उसके प्लाटों की बाउंड्री को जमींदोज करते हुए कार्यवाही की गई।

 इस दौरान कॉलोनाइजर्स  और जमीन की खरीदफरोख्त करने वाले लोगों में काफी हड़कंप मचा रहा। हालांकि मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने वाराणसी विकास प्राधिकरण की इस कार्यवाही का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पुलिस बल की मौजूदगी और अधिकारियों की सख्ती के आगे उनकी एक नहीं चली।

 इस मौके पर जोनल अधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि सभी कॉलोनियों का नक्शा और लेआउट पास कराना जरूरी होता है। यहां पर ऐसा नहीं कराया गया है और इस तरह का निर्माण कर अवैध माना जाता है। इसीलिए इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। आम लोगों से अपील की जाती है कि कोई भी प्लाट खरीदने से पहले वीडीए से उसकी जानकारी अवश्य ले लें। अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*