जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा में व्यापार मंडल ने मनाया वीर बाल दिवस, महाबलिदानी जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दी श्रद्धांजलि

सैयदराजा के शहीद स्मारक प्रांगण में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। वक्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए इसे राष्ट्र के लिए गौरव का प्रतीक बताया।

 

शहीद स्मारक सैयदराजा में भव्य आयोजन

साहिबजादों के बलिदान को राष्ट्रीय नमन

आस्था के लिए प्राणों की आहुति

प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का जताया आभार

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई, सैयदराजा द्वारा जिला उपाध्यक्ष सतनाम सिंह की अध्यक्षता में 'वीर बाल दिवस' का भव्य आयोजन शहीद स्मारक के प्रांगण में संपन्न हुआ। देश, धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सिख गुरु श्री गोविंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को याद कर पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से भर गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मंगला सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों ने साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास भारत के भीतर भक्ति और शक्ति के अद्भुत तेज का प्रतीक है, जिसने आने वाली पीढ़ियों के लिए नई प्रेरणा दी है।

साहस और अडिग आस्था का अनूठा उदाहरण
कार्यक्रम के दौरान किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुशील शर्मा ने साहिबजादों के शौर्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म की रक्षा हेतु इतनी अल्पायु में अपना सर्वोच्च बलिदान देने का दूसरा कोई उदाहरण भारत के इतिहास में नहीं मिलता। वीर जोरावर सिंह और वीर फतेह सिंह के बलिदान को राष्ट्र कभी नहीं भुला सकेगा। वहीं सरदार मनमोहन सिंह ने इतिहास के उन पन्नों को साझा किया जब साहिबजादों को दीवार में चिनवाने का क्रूर आदेश दिया गया था। उन्होंने बताया कि साहिबजादों ने पूरी वीरता के साथ मृत्यु को स्वीकार किया, लेकिन अपनी आस्था के पथ से विचलित नहीं हुए। समाजसेवी सरदार हरजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 26 दिसंबर को राष्ट्रीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय सराहनीय है।

धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल उर्फ बाढ़ु ने अपने संबोधन में कहा कि साहिबजादों की शौर्यगाथा केवल सिख इतिहास का एक अध्याय मात्र नहीं है, बल्कि यह भारत की आत्मा में रचा-बसा साहस और बलिदान का शाश्वत प्रतीक है। यह हमें सिखाता है कि सत्य और धर्म के लिए खड़े होने में उम्र कभी बाधा नहीं बनती, इसके लिए केवल अडिग आस्था और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का जीवन हमें विपरीत परिस्थितियों में भी अपने मूल्यों पर टिके रहने की शिक्षा देता है। यह कार्यक्रम सैयदराजा क्षेत्र के युवाओं और बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

नगर के गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति
इस गरिमामयी अवसर पर सैयदराजा के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिन्होंने साहिबजादों की शहादत को अपने शब्दों में नमन किया। कार्यक्रम में पूर्व सभासद महेंद्र राय, रमेश राय, चंद्रशेखर सिंह और व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इनके अलावा सभासद संतोष जायसवाल, जवाहर पाण्डेय, क्षमा नंद मिश्रा, रविंद्र सिंह, भगत जी, अन्नू जायसवाल और गोमसी मोदनवाल सहित दर्जनों प्रबुद्ध जन और व्यापारी नेता उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि साहिबजादों का बलिदान और उनके विचार सदैव समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे और आने वाली पीढ़ियों को धर्म रक्षा के लिए प्रेरित करेंगे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*