जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में फेल हो जाएगा योगी सरकार का ये फरमान, ARTO में नहीं आया एक भी आवेदन

परिवहन आयुक्त की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में निजी वाहन फिटनेस सेंटर की स्थापना करने के लिए बीते 16 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। फिटनेस सेंटर की स्थापना के लिए परिवहन विभाग की ओर से मानक निर्धारित किया गया है।
 

सरकार की मंशा को ARTO विभाग लगा रहा  पलीता

वाहन फिटनेस सेंटर के लिए नहीं मिले आवेदक

जिले में गाड़ियों को सर्टिफिकेट देने के लिए खुलने थे दो सेंटर

चंदौली जिले में प्रदेश सरकार के अनुसार निजी कंपनियों व एजेंसियों को गाड़ियों के फिटनेस सेंटर खोलकर वाहनों की फिटनेस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया था। साथ ही फिटनेस का प्रमाण पत्र भी जारी करने का काम सौंपा जाना था।  कुछ दिन पहले संभागीय परिवहन विभाग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन एआरटीओ प्रशासन व विभागीय अफसरों की उदासीनता व प्रचार प्रसार के अभाव में सरकार की मंशा को पलीता लगाता नजर आ रहा हैं। आवेदन की अंतिम तिथि बीत चुकने के बाद  पोर्टल पर एक भी आवेदन नहीं आए हैं।


आपको बता दें कि वाहन स्वामियों को सहूलियत देने के लिए जिले में निजी वाहन फिटनेस सेंटर की स्थापना करने का परिवहन विभाग का प्रस्ताव फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा है। कारण ये है कि परिवहन विभाग की ओर से इसके लिए मांगे गए आवेदन की अंतिम तिथि बीत चुकी है,  लेकिन पोर्टल पर एक भी आवेदन नहीं किए गए हैं। हालांकि एकाध आवेदक एआरटीओ कार्यालय में जानकारी करने को आए थे, लेकिन उन्होंने सरकार के मानक व शर्तें सुनकर बैकफुट पर चले गए। इसीलिए किसी ने आवेदन नहीं किया।

परिवहन आयुक्त की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में निजी वाहन फिटनेस सेंटर की स्थापना करने के लिए बीते 16 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। फिटनेस सेंटर की स्थापना के लिए परिवहन विभाग की ओर से मानक निर्धारित किया गया है। ऐसे में आवेदन के साथ आवेदक से सभी अभिलेख पोर्टल पर मांगे गए थे। आवेदन के लिए परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित आखिरी तिथि बीत चुकी है। लेकिन पोर्टल पर एक भी आवेदन अपलोड नहीं किया गया है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि निजी वाहन फिटनेस सेंटर के लिए जिले के वाहन स्वामियों को कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा।


हालांकि बताया गया कि नई वहां नीति के तहत चंदौली जिले में दो फिटनेस सेंटर खोले जाने थे। वहीं 3 नवंबर से 16 नवंबर तक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भी भरना था। कुछ दिग्गजों ने फिटनेस सेंटर को लेकर एआरटीओ का चक्कर लगाया था, लेकिन नियमों व जमीन के मानक की वजह से उनको पीछे हटना पड़ा। बताया गया कि फिटनेस सेंटर खोलने के लिए 3 एकड़ जमीन होना जरूरी है लगभग 2 करोड़ का अकाउंट का टर्नओवर रहना चाहिए। ऐसी हालत में लोगों ने खुद को बैकफुट पर कर  लिया।

इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन फिटनेस सेंटर का आवेदन शासन स्तर से मांगा गया था। सूचना भी प्रसारित करा दी गई थी। लेकिन अभी तक जिले में कोई आवेदन नहीं आया है। ऐसी स्थिति में शासन को अवगत कराया जाएगा और जो भी निर्देश मिलेंगे, उसी के हिसाब से काम आगे बढ़ेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*