हर जिले के 10-10 विद्यालय बनेंगे निपुण, ये है विजय किरन आनंद का प्लान
जानकारी में बताया जा रहा है कि इनके परिणाम आने के बाद विद्यालयों को निपुण घोषित कर दिया जाएगा और दिसंबर में निपुण सम्मान समारोह आयोजित करके इन विद्यालयों के शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।

नवंबर महीने में होगा मूल्यांकन
दिसंबर में आयोजित किया जाएगा सम्मान समारोह
इन चीजों के आधार पर होगा विद्यालयों का चयन
मिलेगा पुरस्कार व प्रशस्त्रि पत्र
प्रदेश सरकार की योजना के तहत अब हर जिले में 10 विद्यालयों को निपुण घोषित करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों के सतत मूल्यांकन के बाद यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए चंदौली जिले में भी प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है।

बताया जा रहा है कि सरकार ने प्रदेश के हर जिले में 10-10 विद्यालयों को निपुण घोषित करने की योजना बनाई है। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशालय से निर्देश जारी करके नवंबर महीने में एआरपी के माध्यम से चयनित विद्यालयों और विद्यार्थियों का आकलन कराया जाएगा।
जानकारी में बताया जा रहा है कि इनके परिणाम आने के बाद विद्यालयों को निपुण घोषित कर दिया जाएगा और दिसंबर में निपुण सम्मान समारोह आयोजित करके इन विद्यालयों के शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से केंद्र सरकार की योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 3 तक के बच्चों को शब्दों को जोड़कर पढ़ने, अंकों की जानकारी होने, जोड़ने और घटाने जैसी संख्याओं की जानकारी को प्रदान करने की कवायद की गई है। इसी के तहत एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की ओर से चयनित हर जिले में 10-10 विद्यालयों को दिसंबर तक निपुण लक्ष्य पूरा करने के लिए काम कराया जा रहा है और इन चयनित विद्यालयों में बच्चों की स्थिति का आकलन करते हुए 10 विद्यालयों को निपुण घोषित करने की तैयारी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने निर्देश जारी किया है कि एआरपी द्वारा चयनित विद्यालय और शिक्षक का आकलन दंड प्रशिक्षकों के माध्यम से नवंबर माह में पूरा करेंगे, ताकि 10-10 विद्यालयों को निपुण घोषित करने के कार्यक्रम को सकुशल तरीके से संपन्न कराया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*