जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बीडीओ के रूप में विजय कुमार सिंह ने लिया चार्ज, मातहतों को बतायी प्राथमिकता

नवागत बीडीओ ने बताया कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रहेगा। कहीं भी अगर मानक विहीन कार्य होगा तो सख्त कर्रवाई की जाएगी।
 

सकलडीहा ब्लाक के नए बीडीओ बने विजय कुमार सिंह

कार्यालय पहुंचकर लिया चार्ज

विकास कार्यों को पारदर्शिता से कराना होगी प्राथमिकता

चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खण्ड के नए बीडीओ विजय कुमार सिंह ने सोमवार को कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान नए बीडीओ ने शासन के विभिन्न विकास कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही।

आपको बता दें कि विजय कुमार 1997 बैच के अधिकारी हैं और मूल रूप से गाजीपुर जनपद के करंडा क्षेत्र नौदर गांव के रहने वाले हैं। वहीं पूर्व बीडीओ केके सिंह ज्वाइंट बीडीओ के पद पर बने रहेंगे।

नवागत बीडीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन की संचालित योजनाओं को प्राथमिकता से क्रियान्वयन करना लक्ष्य है। मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास सहित गांवों के विकास को लेकर प्राथमिकता रहेगी। साथ ही पात्र और जरुतमन्दों को शासन की संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया जाएगा।

नवागत बीडीओ ने बताया कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रहेगा। कहीं भी अगर मानक विहीन कार्य होगा तो सख्त कर्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर पारदर्शी और  गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया।
इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, एपीओ अभिनव पाण्डेय, पवन दुबे, संदीप गौतम, प्रिया मौर्या, संजय यादव, महेंद्र यादव, राम सिंह रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*