चंदौली में साधु वेशधारियों की पिटाई, बच्चा चोर बताकर पीटने लगे गांव के लोग
साधु के वेश में घूम रहे बंजारों को जमकर पीटा
ग्रामीणों ने बंजारों को समझा बच्चा चोर
पीटे जाने के बाद गांव में पहुंची पुलिस
फिलहाल मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तुलसी आश्रम नोनार गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब साधु के वेश में घूम रहे दो बंजारों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि ये दोनों व्यक्ति गांव में झाड़-फूंक और भिक्षाटन के बहाने घूम रहे थे।
ग्रामीणों का गंभीर आरोप है कि इन दोनों व्यक्तियों ने एक घर में अकेले मौजूद बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की धमकी दी। बच्चे ने डरकर शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों साधु वेशधारियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने हिरासत में लिया, पूर्व विधायक ने कराया बचाव
मामले की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मौके पर पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव करते हुए गुस्साई भीड़ को शांत कराया। इसके बाद, सूचना पाकर पुलिस टीम भी गांव पहुंची और दोनों बंजारों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सकलडीहा थाना अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिरासत में लिए गए ये दोनों व्यक्ति हरदोई जनपद के निवासी हैं और फिलहाल अपने परिवार के साथ दिलदारनगर क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं। वे अपना जीवन-यापन भिक्षाटन और घुमंतू काम करके करते हैं। पुलिस ने इन तथ्यों की पुष्टि स्थानीय स्तर पर कर ली है।
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि क्या वाकई में बच्चों को बहलाने या अगवा करने की कोई कोशिश की गई थी, या फिर यह सिर्फ किसी भ्रम या अफवाह का नतीजा था। ग्रामीणों का आरोप गंभीर है, लेकिन पुलिस बिना पूरी जांच और तथ्यों की पुष्टि के किसी नतीजे पर पहुंचने से बच रही है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






